Advertisement

Himachal Election Results: बीजेपी से छिना हिमाचल, कांग्रेस ने मारी बाजी, जानिए हर अपडेट

Himachal Election Result 2022: हिमाचल विधानसभा चुनाव रिजल्ट के लिए गुरुवार को गिनती हुई. नतीजों से साफ है कि बीजेपी से सत्ता छिन चुकी है और कांग्रेस एक बार फिर सूबे की सत्ता पर काबिज होगी. गुजरात में प्रचंड जीत हासिल करने वाली बीजेपी के लिए हिमाचल में ये नतीजे किसी झटके से कम नहीं.

Himachal Pradesh Assembly Election Result 2022 Himachal Pradesh Assembly Election Result 2022
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST

Himachal Pradesh Vidhan Sabha Election Result: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को मतगणना हुई. सभी 68 सीटों के नतीजे आ गए हैं. हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बननी तय है. कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिल चुका है. बीजेपी दूसरे नंबर पर है, जबकि आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुल सका है.

हिमाचल ने विधानसभा चुनाव में अपने रिवाज को ही फॉलो किया है. यहां हर पांच साल में सरकार बदल जाती है. बीजेपी ने इस बार लोगों से रिवाज बदलने की अपील की थी, हालांकि जनता ने कांग्रेस को मौका दिया है. हिमाचल में एक चरण में ही चुनाव हुआ था. सूबे में 12 नवंबर को मतदान हुआ था. यहां कुल 74.05 फीसदी लोगों ने वोटिंग की थी. 

Advertisement

कांग्रेस को 40 सीटों पर जीत मिली. वहीं, बीजेपी को महज 25 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. अन्य को 3 सीटें मिलीं.

How to watch Live Streaming of Himachal Election Results 2022

आप aajtak.in वेबसाइट पर अपडेट्स देख सकते हैं. इसके अलावा, आप आजतक यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं. 

Himachal Election Results Coverage देखने के लिए नीचे क्लिक करें.. 

Himachal Election Results on ECI Website

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजे इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किए जा सकते हैं. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट results.eci.gov.in पर जाकर नतीजे चेक किए जा सकते हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर General Elections to Assembly constituency December 2002 पर जाकर क्लिक करें. उसके बाद आप संबंधित राज्य के नतीजे चेक कर सकते हैं. 

किसे कितनी सीट, देखें यहां

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement