Advertisement

Himachal Assembly Elections: 'सरकार बदल दीजिए, हम आपको पुरानी पेंशन वापस देंगे', हिमाचल में बोलीं प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने सोमवार को हिमाचल के मंडी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि हिमाचल में अगर कांग्रेस की सरकार बनी, तो मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी जाएगी.

मंडी में जनसभा को संबोधित करतीं प्रियंका गांधी (फोटो-सोशल मीडिया) मंडी में जनसभा को संबोधित करतीं प्रियंका गांधी (फोटो-सोशल मीडिया)
मनजीत सहगल
  • मंडी,
  • 31 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां पूरा दमखम लगा रही हैं. इसी क्रम में प्रियंका गांधी ने सोमवार को हिमाचल के मंडी जिले में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महंगाई, पुरानी पेंशन और जीएसटी समेत कई मुद्दों को उठाया. प्रियंका ने कहा कि आप लोग मौजूदा सरकार बदल दीजिए, हम आपको पुरानी पेंशन वापस देंगे. 

प्रियंका ने महंगाई का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पिछले 5 साल में कमरतोड़ महंगाई बढ़ गई है. दूध समेत बाकी अन्य चीजें बहुत महंगी हो गई हैं. जीएसटी लगा दी गई. बागवानों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला पैकिंग का सामान महंगा हो गया है. कर्मचारियों के लिए पेंशन नहीं है.

Advertisement

प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम पूछते हैं कि इस सरकार ने पिछले 5 सालों में क्या किया. इस बारे में आप लोग भी सोचिए. उन्होंने कहा कि हिमाचल में अगर कांग्रेस की सरकार बनी, तो मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी जाएगी. हजारों खाली पद भरे जाएंगे. अंग्रेजी मीडियम स्कूल बनाए जाएंगे.

प्रियंका ने कहा कि जब चुनाव आता है तो आपसे कहा जाता है कि आप परंपरा बदलिए. लेकिन मैं कहूंगी कि कुल्लू की अपनी परंपरा है. हिमाचल के लोगों को अपनी परंपराओं पर गर्व होना चाहिए.

प्रियंका ने कहा कि आप देश के लिए शहीद होने के लिए तैयार हैं, लेकिन यह लोग अग्निवीर स्कीम लेकर आ गए. जिसमें 4 साल बाद आपको घर लौटना होगा. क्योंकि आपको कोई रैंक नही मिलेगी. हिमाचल में हजारों सरकारी पद खाली पड़े हैं, इसके बावजूद उन्हें भरा नहीं गया है. 

Advertisement

मंडी में प्रियंका ने कहा कि आज के दिन हम लोग 2 महापुरुषों को याद करते हैं, सरदार पटेल. जिनकी आज जन्म जयंती है. उन्होंने देश को जोड़ने के लिए अपने कर्तव्य को निभाते हुए दिनरात एक कर दिया था. दूसरा आज मेरी दादी की शहादत का दिन है.

प्रियंका ने कहा कि जब हिमाचल बना तो इंदिरा जी शिमला आई थी. उस वक्त बर्फ गिर रही थी. लेकिन लोग फिर भी खड़े रहे. मेरी दादी की शहादत के 38 साल बाद भी मैं यूपी के किसी छोटे से गांव में जाती हूं तो वहां लोग मुझसे कहते हैं कि दीदी आपकी दादी यहां आईं थीं.


ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement