Himachal Pradesh Election: एक इंतजार जो हिमाचल की जनता भी कर रही थी वो कल खत्म हो गया. हिमाचल में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है. जिसके साथ ही राजनीतिक पार्टियों ने पहाड़ जीतने के लिए पूरा जोर लगा दिया है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में जिस सियासी लड़ाई का ट्रेलर पिछले कुछ दिनों से चल रहा है, अब उस चुनावी जंग की फाइनल तारीख आ गई है.
The elections to the 68-seat Himachal Assembly will be held in a single phase on November 12, the poll panel said on Friday. The result will be announced on December 8. Watch this video to know about the preparations of ELection.