Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बज गया है. शुक्रवार को चुनाव आयोग ने हिमाचल विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. 12 नवंबर को राज्य की 68 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा और 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. यानी एक चरण में ही हिमाचल में मतदान होगा. देखें ये वीडियो.
Election Commission, on Friday, announced the dates for the Himachal Assembly elections. Voting will be held for 68 assembly seats in the state on November 12 and the results of the elections will be declared on December 8. The state will vote in one phase. Watch this video for more.