हिमाचल प्रदेश में चुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है और इस चुनाव प्रचार के लिए तमाम पार्टियों की ओर से जोर लगाई जा रही है. एक ओर बीजेपी जो सत्ता में वापस आने के लिए वोटर्स के बीच अपने सरकार में किए गए कामों को गिना रही है तो दूसरी ओर है कांग्रेस जो सरकार के कामों में नुक्स निकालकर सत्ता में वापस आने की कोशिश में हैं. वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से भी पूरी कोशिशें की जा रही है.