हिमाचल के लिए आज बड़ा दिन है. हिमाचल की 68 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. राज्य के दिग्गजों ने आज पूजा अराधान के बाद वोट डाला. आम आदमी में भी जबरदस्त जोश दिखा. पहली बार वोट देने वाले वोटरों के चेहरो पर खास चमक थी. इस सबके बीच सियासी दलों ने भी बढ़चढ़कर दावे किए. सवाल है कि क्या हिमाचल में इस बार भी सरकार बदलने का रिवाज जारी रहेगा या इस बार नया आगाज होगा. देखें.
Today is a big day for Himachal. Voting is going on for 68 seats in Himachal. Veterans of the state cast their vote today after worship. Tremendous enthusiasm was also seen in the common man.