हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. प्रदेश की 68 सीटों पर एक ही चरण में हो रहे चुनाव में 412 प्रत्याशी मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी पत्नी मल्लिका नड्डा के साथ शनिवार को विजयपुर में अपने गृह बूथ पर वोट डाला. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोगों में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि घरों से निकलकर वोट डालें. देखें ये वीडियो.
Voting to elect 68 members of the Himachal Pradesh Legislative Assembly began in the hill state on Saturday. BJP National President JP Nadda also cast his vote along with family in Vijaypur. Pointing out victory of BJP, JP Nadda also appealed people to go and cast their vote. Watch this video for detailed information.