आजतक के खास कार्यक्रम 'पंचायत आजतक' में शिमला में बोलते हुए, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि सबसे पुरानी पार्टी के नए अध्यक्ष को अभी भी एक परिवार के निर्देश पर काम करना होगा. जेपी नड्डा ने मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी, जिन्होंने 24 वर्षों में कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले पहले गैर-गांधी नेता बने। नड्डा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी अभी भी गांधी परिवार के रिमोट कंट्रोल से चलती आई है. देखें आगे क्या बोले जेपी नड्डा.
Himachal Pradesh assembly elections will be held on November 12 and counting of votes will be on December 8, the Election Commission announced today. In a special program of AAjtak "Panchayat Aajtak", many veteran leaders showcased their participation and spoke on elections. BJP National President JP Nadda took a jibe at Mallikarjun Kharge. Watch this video for detailed information.