
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. झारखंड में पांच चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने इसकी जानकारी दी. शुक्रवार को सुनील अरोड़ा ने बताया कि झारखंड में 30 नवंबर को पहले चरण में 13 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में सात दिसंबर को 20 सीटों पर वोटिंग होगी.
मुख्य चुनाव आयुक्त अरोड़ा ने बताया कि 12 दिसबंर को तीसरे चरण में 17 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जबकि चौथे चरण में 16 दिसंबर को 15 सीटों पर मतदान होंगे. इसके बाद पांचवें यानी आखिरी चरण में 20 दिसंबर को 16 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 23 दिसंबर को मतगणना होगी और चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे. झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे. झारखंड में पिछली बार भी पांच चरणों में चुनाव हुए थे. झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा में पिछली बार बीजेपी-आजसू गठबंधन ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके अलावा चुनाव नतीजों के तुरंत बाद झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक के 6 विधायक बाद में बीजेपी में शामिल भी हो गए थे.
झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2020 को खत्म हो रहा है. पिछली बार बीजेपी ने 72 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 37 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा बीजेपी की सहयोगी आजसू ने 9 सीटों पर चुनाव लड़ा था और पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी.
पिछले झारखंड विधानसभा में सभी पार्टियों के कई बड़े नेता चुनाव हार गए थे. मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अर्जुन मुंडा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, पूर्व सीएम मधु कोड़ा, आजसू अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो को चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था.