Advertisement

BJP ने कर्नाटक विधान परिषद चुनाव के उम्मीदवारों का किया ऐलान

कर्नाटक विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने एस रूद्रगौड़ा, केपी नांजुन्दी, एन रविकुमार, तेजस्विनी गौड़ा और रघुनाथ माल्कापुरे के नामों का ऐलान किया है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
राम कृष्ण/नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 31 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

बीजेपी ने कर्नाटक विधान परिषद चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों ने नामों की घोषणा कर दी है. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जेपी नड्डा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने एस रूद्रगौड़ा, केपी नांजुन्दी, एन रविकुमार, तेजस्विनी गौड़ा और रघुनाथ माल्कापुरे के नामों का चयन किया है.

कर्नाटक में विधान परिषद की 11 सीटों के लिए 11 जून को चुनाव होने हैं.

Advertisement

वहीं, कांग्रेस ने कर्नाटक में विधान परिषद चुनाव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री सीएम इब्राहीम सहित अपने चार उम्मीदवारों की घोषणा की है. कांग्रेस के महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीएम इब्राहीम, के. गोविंदराज, अरविंद कुमार एस अराली और के. हरीश कुमार को उम्मीदवार बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

मालूम हो कि इब्राहीम 1990 के दशक में एचडी देवगौड़ा और इंद्र कुमार गुजराल की सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके हैं. इससे पहले हालिया कर्नाटक विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें बीजेपी को 104 सीटों, कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 37 सीटों पर जीत मिली थी. इसमें किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था, जिसके चलते राज्यपाल वजुभाई वाला ने बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया थात.

Advertisement

इस पर बीजेपी के येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी. हालांकि वो विधानसभा में बहुमत के लिए जरूरी आकंड़े नहीं जुटाए पाए और महज ढाई दिन में ही इस्तीफा दे दिया. इसके बाद कांग्रेस के समर्थन से जेडीएस के कुमारस्वामी ने सरकार बनाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement