Advertisement

कर्नाटक चुनावः उडुपी में रोडवेज की अनूठी पहल-टिकट पर लिखा मतदान जरूर करें

उडुपी की हर सरकारी बस में यह टिकट सफर करने वाले मुसाफिरों को दिए जा रहे हैं. कई बसों में कंडक्टर मुसाफिरों को टिकट के साथ अपील भी करते हैं कि वह मतदान के दिन अपने वोट का इस्तेमाल जरूर करें.

उडुपी में मतदान के लिए जागरुक करता रोडवेज उडुपी में मतदान के लिए जागरुक करता रोडवेज
आशुतोष मिश्रा
  • उडुपी ,
  • 29 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

चुनाव के दौरान मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरुक करने वास्ते सरकारी संस्थाओं की ओर से कई कार्यक्रम चलाए जाते हैं, लेकिन कर्नाटक का परिवहन विभाग इस संबंध में एक अनोखा कार्यक्रम चला रहा है.

कर्नाटक में इन दिनों विधानसभा चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है और मतदाताओं को जागरुक करने के मद्देनजर उडुपी में कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन भी इसी तरह की एक पहल कर रहा है. उडुपी में केआरसीटीसी की बसों में मुसाफिरों को जो टिकट दिए जा रहे हैं उस पर उनसे अपील की गई है कि वह 12 मई को होने वाले राज्य में मतदान में वोट डालने जरूर जाएं.

Advertisement

उडुपी की हर सरकारी बस में यह टिकट सफर करने वाले मुसाफिरों को दिए जा रहे हैं. कई बसों में कंडक्टर मुसाफिरों को टिकट के साथ अपील भी करते हैं कि वह मतदान के दिन अपने वोट का इस्तेमाल जरूर करें. उडुपी की सरकारी बसों में सफर करने वाले मुसाफिरों को भी यह टिकट और उस पर लिखा हुआ संदेश पसंद आ रहा है.

कई यात्रियों का कहना है कि बस के टिकट पर लिखे इस संदेश से उनमें मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. एक यात्री ने यह भी कहा कि टिकट पर लिखे संदेश से ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए प्रेरणा मिलेगी. हालांकि कई यात्रियों का यह भी मानना है कि अमूमन टिकट लेने के बाद लोग अपने गंतव्य का नाम और टिकट की राशि ही चेक करते हैं और बारीक अक्षरों में लिखे गए संदेश को पूरी तरह नहीं पढ़ते.

Advertisement

उनका मानना है कि यह पहल तो अच्छी है, लेकिन इससे कुछ बहुत बड़ा फर्क नहीं पड़ेगा. बस में सफर करने वाले युवाओं का मानना है कि इस पहल का असर ज्यादा से ज्यादा युवाओं पर पड़ेगा क्योंकि वह स्कूल कॉलेज या अपने दफ्तर जाने के लिए एसी बसों का इस्तेमाल करते हैं और अगर उनकी नजर इस टिकट पर पड़ेगी तो मतदान के दिन वह भी वोट डालने जरूर जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement