Advertisement

कर्नाटकः 2.44 करोड़ महिला वोटर्स ट्रंप कार्ड, BJP-कांग्रेस-JDS ने किए ये वादे

राज्य की महिलाओं को खुश करने के में कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस पीछे नहीं रहना चाहती हैं. कर्नाटक में तीनों पार्टियों ने अपने-अपने घोषणा पत्र में महिलाओं से बड़े-बड़े वादे किए हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि कर्नाटक की महिलाओं की पहली पसंद कौन सी पार्टी होगी?

कर्नाटक में महिला मतदाता (फाइल फोटो) कर्नाटक में महिला मतदाता (फाइल फोटो)
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की सियासी जंग फतह करने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. राज्य की महिलाओं को खुश करने के में कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस पीछे नहीं रहना चाहती हैं. कर्नाटक में तीनों पार्टियों ने अपने-अपने घोषणा पत्र में महिलाओं से बड़े-बड़े वादे किए हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि कर्नाटक की महिलाओं की पहली पसंद कौन सी पार्टी होगी?

Advertisement

कर्नाटक में कुल 225 विधानसभा सीटें हैं, इनमें से 223 सीटों पर 12 मई को मतदान होंगे. इस सीट एंग्लो इंडियन लिए रिजर्व है और दूसरी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के निधन के चलते चुनाव टल गया है. राज्य में कुल 4.96 करोड़ मतदाता हैं. इनमें से 2.52 करोड़ पुरुष और 2.44 करोड़ महिला मतदाता है. जबकि 45 हजार मतदाता थर्ड जेंडर के है.

महिला और पुरुष मतदाता तकरीबन बराबर हैं, जो राज्य की सत्ता का फैसला करेंगे. ऐसे में महिला मतदाताओं के वोटों को पाने के लिए सभी दल हर जतन में लगी हैं. जेडीएस ने सोमवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया और महिलाओं को खास तवज्जो दी है.

जेडीएस के महिलाओं से वादे

जेडीएस ने अपने घोषणा पत्र में कर्नाटक की महिलाओं पर खास मेहरबान नजर आई. महिलाओं के नाम पर भूमि पंजीकरण पर 50 फीसदी छूट. हर महिलाओं को 2 हजार रुपये मासिक जीवन सहायता.

Advertisement

गर्भवती महिलाओं को प्रसव से तीन महीने पहले और प्रसव के 3 महीने बाद प्रति माह 6 हजार रुपये की सहायता का वादा. जेडीएस ने राज्य में हर तालुका (तहसील) में महिलाओं के लिए छात्रावास बनाने का भी वादा किया है. इसके अलावा ग्रामीण स्कूलों में लड़कियों को मुफ्त सैनिटरी नैपकिन देने का वादा.

बीजेपी ने महिलाओं से किए ये वादे

बीजेपी ने शुक्रवार को कर्नाटक चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र पेश किया था. इसमें पार्टी ने महिलाओं को खुश करने के लिए खास तवज्जो दी है. महिलाओं को दो लाख रुपए तक का 1 फीसदी ब्याज दर पर कर्ज देने का वादा. बीपीएल परिवार की सभी महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन. भाग्यलक्ष्मी स्कीम के तहत 1 से 2 लाख रुपए मिडिल क्लास और लोअर क्लास की महिलाओं को दिए जाने का वादा किया गया है.

प्रदेश की सभी बीपीएल परिवारों की महिलाओं को उनकी शादी के मौके पर 3 ग्राम का मंगलसूत्र देने की बात कही गई है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरे राज्य में सीसीटीवी कैमरे लगाने का वादा.  गरीबी रेखा के तहत आने वाली महिलाओं और लड़कियों के लिए मुफ्त सैनिट्री नैपकिन, जबकि अन्य महिलाओं को मात्र 1 रुपए में दिए जाने का वादा.

महिलाओं से कांग्रेस के वादे

Advertisement

कर्नाटक में कांग्रेस भी पीछे नहीं है. कांग्रेस ने राज्य के महिलाओं का दिल जीतने के लिए कई अहम वादे किए हैं. इनमें महिलाओं को स्कूटी खरीदने पर 50 फीसदी सब्सिडी या 30 हजार रुपये देने की बात कही है. कॉलेज जाने वाले 18 से 23 साल के छात्रों को मुफ्त स्मार्टफोन देने का वादा किया. फ्री में सैनेटरी नैपकिन, महिला रोजगार और महिला सुरक्षा के वादे किए हैं. बारहवीं तक मुफ्त शिक्षा और लड़कियों के लिए नौकरी देने का वादा.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नेकर्नाटक में टिकट बंटवारे पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में महिलाओं को काफी कम टिकट दिया गया है, मैं और ज्यादा महिलाओं को टिकट देना चाहता था. लेकिन हम सिर्फ 15 को ही टिकट दे पाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement