Advertisement

ओपिनियन पोल: कर्नाटक में JDS होगी किंगमेकर, जानें किसके साथ से बनेगी सरकार

ऐसे में 224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा में कोई भी दल बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पा रहा है. इस स्थिति में स्थानीय दल जेडीएस किंगमेकर की भूमिका में आ सकता है क्योंकि जेडीएस जिस बड़ी पार्टी के साथ जाएगा वही सरकार बनाने में सक्षम हो जाएगी.

जेडीएस नेता कुमारस्वामी जेडीएस नेता कुमारस्वामी
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले 'आजतक' अपने पाठकों के लिए सबसे बड़ा ओपिनियन पोल लेकर आया है. इस पोल के मुताबिक अगर आज कर्नाटक में चुनाव कराए जाएं तो किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. पोल में कांग्रेस को 90 से 101 सीट और बीजेपी को 78 से 86 सीट मिलने की संभावना है. वहीं जेडीएस को 34-43 सीट मिलने की संभावना है.

Advertisement

ऐसे में 224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा में कोई भी दल बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पा रहा है. इस स्थिति में स्थानीय दल जेडीएस किंगमेकर की भूमिका में आ सकता है, क्योंकि जेडीएस जिस बड़ी पार्टी के साथ जाएगा, वही सरकार बनाने में सक्षम हो जाएगी. सर्वे में जब पूछा गया कि त्रिशंकु विधानसभा रहने पर जेडीएस को किस दल के साथ जाना चाहिए.

किसके साथ जाएगी जेडीएस?

इस सवाल के जवाब में 39 फीसदी लोगों का कहना है कि जेडीएस को कांग्रेस के साथ जाकर कर्नाटक में सरकार बनानी चाहिए. वहीं 29 फीसदी लोगों का मानना है कि जेडीएस और बीजेपी को मिलकर राज्य में सरकार बनानी चाहिए. हालांकि सर्वे के मुताबिक 12 फीसदी लोग ऐसे भी हैं जिनका कहना है कि जेडीएस को किसी भी दल के साथ नहीं जाना चाहिए. सर्वे में 19 फीसदी लोगों ने इस बारे में जवाब देने से इनकार कर दिया जबिक एक फीसदी लोग ऐसे थे जिनका मानना है कि जेडीएस को कांग्रेस-बीजेपी के अलावा किसी अन्य दल के साथ जाना चाहिए.

Advertisement

जेडीएस के मुख्य प्रवक्ता दानिश अली ने 'आजतक' कहा कि हमारी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी दोनों के खिलाफ चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि जेडीएस राष्ट्रीय स्तर पर गैर बीजेपी और गैर कांग्रेस खेमे की बात करती रही है और देशभर में दोनों राष्ट्रीय दलों से इतर एक फ्रंट तैयार कर रहे हैं. दानिश ने कहा कि पोल में हमेशा से स्थानीय पार्टी को कमतर आंका जाता रहा है लेकिन नतीजे में जेडीएस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.

पिछले चुनाव के नतीजे

साल 2013 के विधानसभा चुनाव में राज्य की कुल 224 सीटों में से कांग्रेस ने 122 जीती थी. जबकि बीजेपी 40 और जेडीएस 40 सीटों पर कब्जा किया था. बीजेपी से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले बीएस येदियुरप्पा की केजेपी महज 6 सीटें जीत सकी थी. इसके अलावा अन्य को 16 सीटें मिली थी. हालांकि बाद में येदियुरप्पा दोबारा से बीजेपी के साथ आ गए.

बता दें कि 225 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के लिए 224 सीटों पर एक ही चरण में मतदान 12 मई को होगा. 15 मई को वोटों की गिनती की जाएगी. चुनाव आयोग के मुताबिक 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नामांकन भरे जाएंगे. इसके बाद 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. वहीं 27 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement