Advertisement

कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी, ट्वीट कर की वोट डालने की अपील

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 222 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह से पोलिंग बूथों पर मतदान के लिए लोगों की भीड़ दिख रही है. 224 विधानसभा सीटों वाले राज्य में 2 सीटों पर मतदान स्थगित कर दिया गया है.

राहुल गांधी राहुल गांधी
दिनेश अग्रहरि/सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

कर्नाटक में आज मतदान का दिन है और राहुल गांधी सहित कांग्रेस के सभी नेताओं की नजर इस पर बनी हुई है. राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गए हैं.

कर्नाटक चुनाव में 15 मई को नतीजों की घोषणा की जाएगी. शनिवार सुबह ही राहुल गांधी ने कन्नड़ में ट्वीट कर कर्नाटक के मतदाताओं से वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा, 'मतदान गतिशील लोकतंत्र का संकेत है. मैं अपने सभी युवा मित्रों का स्वागत करता हूं जो कर्नाटक में पहली बार मतदान कर रहे हैं. कर्नाटक के लोग बड़ी संख्या में लोकतंत्र के इस त्यौहार में शामिल हों.'

Advertisement

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 222 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह से पोलिंग बूथों पर मतदान के लिए लोगों की भीड़ दिख रही है. 224 विधानसभा सीटों वाले राज्य में 2 सीटों पर मतदान स्थगित कर दिया गया है.

कर्नाटक में 4.98 करोड़ से अधिक मतदाता हैं जो 2600 से अधिक उम्मीदवारों के बीच से अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. इन मतदाताओं में 2.52 करोड़ से अधिक पुरुष, करीब 2.44 करोड़ महिलाएं और 4,552 ट्रांसजेंडर शामिल हैं.

कर्नाटक चुनाव में राहुल गांधी ने खूब मेहनत की है. यह कांग्रेस और उनके लिए एक बड़ी परीक्षा है. कांग्रेस की सरकार देश के कुछ ही राज्यों में है, जिसमें से एक कर्नाटक भी है. कर्नाटक दक्षिण में कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. तो दूसरी तरफ बीजेपी ने अपने कथित कांग्रेस मुक्त भारत अभियान के तहत उसके इस गढ़ को तोड़ने के लिए पूरा जोर लगाया है.

Advertisement

बीजेपी के लिए कर्नाटक का किला फतह करना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि इसके द्वारा वह पूरे भारत में अपना ध्वज फहराने के अश्वमेध यज्ञ को आगे बढ़ाएगी. तो कांग्रेस के लिए यह अस्तित्व की लड़ाई जैसी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement