Advertisement

कर्नाटक: VVPAT में गड़बड़ी के बाद चुनाव आयोग ने शेट्टार की सीट पर रोके नतीजे

कर्नाटक की हुबली धारवाड़ सेंट्रल सीट पर VVPAT के खराब होने की जानकारी है. इस मशीन से निकलने वाली कई पर्चियों पर कुछ भी नहीं लिखा था. चुनाव आयोग इस समस्‍या से निपटने के लिए विचार कर रहा है. बता दें, इस सीट पर बीजेपी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार और कांग्रेस की ओर से महेश नलवाड़ चुनाव मैदान में हैं.

जगदीश शेट्टार जगदीश शेट्टार
रणविजय सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को हो रही है. इस बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता जगदीश शेट्टार की विधानसभा सीट पर VVPAT के खराब होने की सूचना है. चुनाव आयोग इस गड़बड़ी को लेकर विचार कर रहा है. चुनाव आयोग का कहना है कि ये छोटी सी गड़बड़ी मात्र है. फिलहाल इस सीट के नतीजे रोक दिए गए हैं.

Advertisement

कर्नाटक की हुबली धारवाड़ सेंट्रल सीट पर VVPAT के खराब होने की जानकारी है. इस मशीन से निकलने वाली कई पर्चियों पर कुछ भी नहीं लिखा था. चुनाव आयोग इस समस्‍या से निपटने के लिए विचार कर रहा है. बता दें, इस सीट पर बीजेपी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार और कांग्रेस की ओर से महेश नलवाड़ चुनाव मैदान में हैं.

कौन हैं जगदीश शेट्टार?

जगदीश शेट्टार ने राजनीति में आने से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में सक्रिय भूमिका निभाई. इसके बाद उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री तक का पद संभाला और अब हुबली-धारवाड़ सेंट्रल सीट से बीजेपी को जीत दिलाने के इरादे से मैदान में हैं. इस सीट को उनकी परंपरागत सीट माना जाता है, यहां से 5 बार विधायक रह चुके हैं.

दिसंबर 1955 में जन्मे शेट्टार 2012 से 2013 तक कर्नाटक के 21वें मुख्यमंत्री रहे. साथ ही वह विधानसभा में नेता विपक्ष और स्पीकर की भूमिका भी निभा चुके हैं. विद्यार्थी परिषद में शामिल होने से पहले वह RSS के सक्रिय कार्यकर्ता थे. 1994 में पहली बार वह विधानसभा पहुंचे और उसके बाद 1996 में राज्य में बीजेपी सचिव बनाए गए.

Advertisement

एस एम कृष्णा की अगुवाई में जब कांग्रेस की सरकार बनी तब शेट्टार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष थे. साल 2005 में वह राज्य में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त हुए. इसके बाद 2006 में एच डी कुमार स्वामी की अगुवाई वाली जेडीएस-बीजेपी गठबंधन सरकार में उन्हें राजस्व मंत्री का जिम्मा सौंपा गया. 2008 में पार्टी की जीत के बाद शेट्टार को विधानसभा में निर्विरोध रूप से स्पीकर चुना गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement