Advertisement

अमित शाह बोले- लिंगायत के बहाने हिंदू वोट बांटने में जुटी है कांग्रेस

अमित शाह ने जनता दल(सेक्यूलर) से गठबंधन की अटकलों पर विराम लगाते हुए राज्य में त्रिकोणीय मुकाबले के संकेत दिए. उन्होंने कहा कि कुछ सीटों पर बीजेपी और जद(एस) के बीच मुकाबला होगा, जबकि बाकी जगह बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों में टक्कर रहेगी.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
जावेद अख़्तर
  • मैसूर,
  • 31 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

कर्नाटक दौरे पर गए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मैसूर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर सूबे में किसानों की दयनीय हालत पर मौजूदा सिद्धारमैया सरकार को घेरा. इस दौरान उन्होंने किसी दल के साथ गठबंधन के सवाल पर साफ कर दिया कि बीजेपी सभी सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.

अमित शाह ने जनता दल(सेक्यूलर) से गठबंधन की अटकलों पर विराम लगाते हुए राज्य में त्रिकोणीय मुकाबले के संकेत दिए. उन्होंने कहा कि कुछ सीटों पर बीजेपी और जद(एस) के बीच मुकाबला होगा, जबकि बाकी जगह बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों में टक्कर रहेगी.

Advertisement

जद(एस) को वोट देना कांग्रेस जैसा

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की जनता दल (सेक्यूलर) को लेकर अब तक कांग्रेस हमलावर थी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने भाषणों में जनता दल(एस) को बीजेपी की 'बी-टीम' बता रहे हैं. अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जनता दल(एस) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जद(एस) को वोट देना, कांग्रेस को वोट देने जैसा है.'

दरअसल, जनता दल(एस) सूबे की सियासत में बड़़ा दखल रखती है. 2013 के विधानसभा चुनाव में भी जनता दल(एस) को बीजेपी के बराबर 40 सीटों पर जीत मिली थी. इसके अलावा दोनों ही दल जनता दल(एस) के साथ गठबंधन में सरकार बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें-जब कर्नाटक में पहली बार खिला था कमल, 5 साल में BJP को बदलने पड़े 3 CM

हालांकि, एचडी देवेगौड़ा भी गठबंधन की बात से इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि जनता दल(एस) बीजेपी और कांग्रेस दोनों से दूर रहेगी. देवेगौड़ा ने ये भी कह चुके हैं कि जनता दल(एस) बसपा के साथ गठबंधन कर चुकी है और चुनाव के बाद वह किसी के साथ अलायंस नहीं करेगी. जनता दल(एस) सौ से ज्यादा सीटों पर जीत का दावा कर रही है. बता दें कि राज्य की सभी 224 सीटों पर 12 मई को मतदान होना है, जबकि मतगणना 15 मई को होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement