Advertisement

कर्नाटक: प्रचार के दौरान गिरे BJP उम्मीदवार, अस्पताल में तोड़ा दम

गुरुवार को विजय कुमार अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार के लिए निकले थे. प्रचार के दौरान शाम के वक्त 59 साल के विजय कुमार अचानक गिर गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बीएन विजयकुमार बीएन विजयकुमार
जावेद अख़्तर
  • बंगलुरू,
  • 04 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

कर्नाटक में चुनाव से ठीक पहले एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक उम्मीदवार की चुनाव प्रचार के दौरान मौत हो गई. बीजेपी उम्मीदवार बीएन विजय कुमार सूबे में पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे हैं.

जयानगर विधानसभा सीट से दो बार के विधायक रहे बीएन विजयकुमार पर एक बार फिर पार्टी ने भरोसा जताया और उन्हें टिकट दिया. हर दिन की तरह गुरुवार को भी विजयकुमार अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार के लिए निकले थे. प्रचार के दौरान गुरुवार शाम 59 साल के विजयकुमार अचानक गिर गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

रात 1 बजे हुआ निधन

जयदेव इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी में कुछ घंटों तक डॉक्टरों ने उनका इलाज किया. लेकिन उन्हें नहीं बचा सके और देर रात करीब 1 बजे बीजेपी नेता ने आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई.

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय कुमार की मौत पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने कर्नाटक की महिला कार्यकर्ताओं से नमो ऐप के जरिए बात करते वक्त बीजेपी उम्मीदवार की मौत पर संवेदना व्यक्त की. पीएम मोदी के अलावा तमाम बीजेपी नेताओं ने विजय कुमार की मौत पर दुख जताया है. सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.

बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. इसके बाद वोटों की गिनती 15 मई को होगी. सूबे में 224 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी थी, अब एक उम्मीदवार की मौत होने के बाद जयानगर सीट पर बाद में चुनाव होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement