Advertisement

राहुल पर शिवराज का वार, '15 साल भी बोलेंगे तो उनके सिवा किसी को समझ नहीं आएगा'

अब भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से राहुल पर हमलावर है. बुधवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी राहुल गांधी पर ट्वीट के जरिए वार किया.

शिवराज चौहान (फाइल) शिवराज चौहान (फाइल)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

कर्नाटक में मतदान की तारीख जैसे-जैसे नज़दीक आती जा रही है, राजनीतिक लड़ाई दिलचस्प होती जा रही है. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. अब भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से राहुल पर हमलावर है. बुधवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी राहुल गांधी पर ट्वीट के जरिए वार किया.

Advertisement

शिवराज ने ट्वीट किया कि कुछ लोग 15 मिनट क्या, अगर 15 साल भी लगातार बोलें तो उनके अलावा किसी को कुछ समझ नहीं आएगा. हालांकि, शिवराज ने अपने ट्वीट में राहुल का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा किस तरफ था, यह साफ पता लगाया जा सकता है.

PM ने दिया था राहुल को चैलेंज

आपको बता दें कि मंगलवार को कर्नाटक में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को चैलेंज दिया था. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में राहुल गांधी पर भी सीधा हमला बोला. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष ने मुझे चुनौती दी है कि अगर वह 15 मिनट संसद में बोलेंगे तो मैं वहां बैठ नहीं पाऊंगा, लेकिन वह अगर 15 मिनट बोलेंगे यह भी बड़ी बात है और मैं बैठ नहीं पाऊंगा तो मुझे याद आता है कि क्या सीन है.'

Advertisement

राहुल गांधी पर पीएम मोदी का तंज

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम कांग्रेस के अध्यक्ष के सामने नहीं बैठ सकते हैं, आप नामदार हैं हम कामदार हैं. हम तो अच्छे कपड़े भी नहीं पहन सकते हैं आपके सामने कैसे बैठेंगे. पीएम ने तंज कसते हुए कहा, 'आप (राहुल) जिस भाषा में भी बात कर सकें, हाथ में कागज लिए बगैर कर्नाटक सरकार की उपलब्धियां ही जनता के सामने बोल दीजिए.'

कांग्रेस ने किया था पलटवार

गौरतलब है कि महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कांग्रेस की ओर से पलटवार किया था. उन्होंने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बिना झूठ बोले 15 मिनट तक कुछ बोलकर दिखाएं. सुष्मिता ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास जय शाह, राफेल डील, पीयूष गोयल से जुड़े मुद्दों पर कोई भी जवाब नहीं है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिस भी भाषा में बोलेंगे तो सच ही बोलेंगे. हम किसी पर व्यक्तिगत हमला नहीं कर रहे हैं. लेकिन राहुल गांधी ने राफेल के मुद्दे पर बोलने की बात कही है. सुष्मिता ने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री 15 सेकेंड भी भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा के मुद्दे पर बोल सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement