Advertisement

कांग्रेस ने EVM पर उठाया सवाल तो सुब्रमण्यम स्वामी ने दी ऐसी प्रतिक्र‍िया...

कांग्रेस के नेता मोहन प्रकाश ने ईवीएम को पार्टी की हार का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मैं पहले दिन से यह बात कह रहा हूं कि भारत में कोई ऐसी राजनीतिक पार्टी नहीं है जिसने ईवीएम पर सवाल ना उठाए हों. यहां तक कि बीजेपी ने ईवीएम पर सवाल उठाया है. प्रकाश ने कहा कि जब पार्टियां ईवीएम पर शक कर रही हैं तो ऐसे में बीजेपी को बैलेट पेपर के जरिए चुनाव करवाने में आखिर क्या परेशानी है?

सुब्रमण्यम स्वामी सुब्रमण्यम स्वामी
अंकुर कुमार
  • बेंगलुरु/नई द‍िल्‍ली,
  • 15 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना के ताज़ा रुझानों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. पार्टी बहुमत के लिए जरूरी 112 सीटों के करीब पहुंचती द‍िख रही है. उधर कांग्रेस पार्टी 70 सीटों के आंकड़े के आसपास सिमटती नजर आ रही है. ऐसे में कांग्रेस के कुछ नेता ईवीएम पर सवाल उठाने लगे हैं. वहीं बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस के इस आरोप पर मजाकिया अंदाज में प्रतिक्र‍िया दी.

Advertisement

कांग्रेस के नेता मोहन प्रकाश ने ईवीएम को पार्टी की हार का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मैं पहले दिन से यह बात कह रहा हूं कि भारत में कोई ऐसी राजनीतिक पार्टी नहीं है जिसने ईवीएम पर सवाल ना उठाए हों. यहां तक कि बीजेपी ने ईवीएम पर सवाल उठाया है. प्रकाश ने कहा कि जब पार्टियां ईवीएम पर शक कर रही हैं तो ऐसे में बीजेपी को बैलेट पेपर के जरिए चुनाव करवाने में आखिर क्या परेशानी है?

वहीं इसी मुद्दे पर जब सुब्रमण्यम स्वामी से सवाल किया गया कि वे हंस पड़े. साथ ही सवाल को जोरदार हंसी में उड़ा दिया.

आपके बता दें कि 224 सीटों वाली राज्य विधानसभा की 222 सीटों पर पड़े मतों की गिनती मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई. दोपहर 1 बजे तक ताजा रुझानों में बीजेपी 108 सीटों पर आगे, 71 पर कांग्रेस और जेडीएस 41 सीटों पर आगे थी. वहीं चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी ने 4 सीटों नारगुंड, मुदीगेरे, सौंददत्‍ती येलेमा और सुल्‍ली में जीत हासिल कर ली है. अब तक कांग्रेस के खाते में मेंगलुरु की सीट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement