Advertisement

एग्जिट पोल पर बोले सिद्धारमैया- मैं ही फिर से बनूंगा मुख्यमंत्री

एग्जिट पोल पर सिद्धारमैया ने कहा कि कांग्रेस की जीत निश्चित है. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई मोदी और सिद्धारमैया के बीच नहीं थी, बल्कि यह लड़ाई सिद्धारमैया और बीएस येदियुरप्पा के बीच है. कांग्रेस की जीत का सारा श्रेय पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को जाता है.

सिद्धारमैया सिद्धारमैया
वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान समाप्त हो गया. इंडिया टुडे-एक्सिस एक्‍जिट पोल में कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी होने का अनुमान जताया गया है. इसके अनुसार बीजेपी को 79-92 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस के खाते में 106-118 सीटें जाती दिख रही हैं. जेडीएस को 22-30 सीटें मिल सकती हैं.  'आजतक' के एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कांग्रेस के दोबारा सरकार बनाने का भरोसा जताया.

Advertisement

सिद्धारमैया ने कहा कि कांग्रेस की जीत निश्चित है. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई मोदी और सिद्धारमैया के बीच नहीं थी, बल्कि यह लड़ाई सिद्धारमैया और बीएस येदियुरप्पा के बीच है. कांग्रेस की जीत का सारा श्रेय पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को जाता है.

बीजेपी-जेडीएस में गुप्त समझौता

सिद्धारमैया ने कहा, कर्नाटक में बीजेपी और जेडीएस के बीच गुप्त समझौता था और दोनों मिलकर रणनीतिक तौर पर चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन कांग्रेस की जीत निश्चित है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेडीएस के बीच समझौता था और कई इलाकों में बीजेपी ने जानबूझकर कमजोर उम्मीदवार खड़े किए जाकि जेडीएस की जीत सुनिश्चित हो जाए.

वहीं कानपुर में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कर्नाटक में हम दोबारा सरकार बनाएंगे. उन्होंने कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणियों पर कहा कि एक पीएम के लिए इस तरह की भाषा शोभा नहीं देती है. पीएम ने इतिहास को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जो कि अनुचित है.

Advertisement

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर आजतक का एग्जिट पोल आ गया है. इंडिया टुडे ग्रुप-AXIS MY INDIA के इस सर्वे में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर आई है. बता दें, 51510 लोगों से बातचीत के आधार पर यह एग्जिट पोल किया गया है.

एग्‍जिट पोल के मुताबिक, कर्नाटक में कांग्रेस को 106 से 118 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं, बीजेपी को 79 से 92 सीट मिलने का अनुमान है. इसके अलाव जेडीएस को 22 से 30 सीटें मिलती दिख रही हैं. चुनाव में कांग्रेस का वोट शेयर 39 फीसदी, जबकि बीजेपी को 35 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement