Advertisement

Exclusive: 2019 पर निशाना साध कर चला राहुल ने कर्नाटक का दांव

राहुल ने साफ़ कर दिया कि अगर बहुमत मिले या 2-4 विधायक कम रहे तो सिद्धारमैया मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन बहुमत के आंकड़े से दूर रहने पर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनती है तो जेडीएस के साथ मिलकर सरकार बनाई जाए.

राहुल गांधी राहुल गांधी
कुमार विक्रांत/वरुण शैलेश/खुशदीप सहगल
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

एक तरफ दस जनपथ में सोनिया और राहुल गांधी विपक्षी दलों को डिनर दे रहे थे, और बढ़-चढ़कर ऐलान किया कि मोदी को रोकने के लिए राज्यों में आपसी मतभेद भुलाकर राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट होना होगा. मगर दूसरी तरफ यूपी के फूलपुर और गोरखपुर के उपचुनाव में सपा-बसपा के गठजोड़ ने बीजेपी को पटखनी दे दी, दोनों सीटों पर कांग्रेस लड़ी और ज़मानत भी नहीं बचा पाई. ऐसे में विपक्षी एकता को लेकर कांग्रेस बैकफुट पर आ गई.

Advertisement

इसके बाद अपने रणनीतिकारों और सिद्धारमैया की राय मानते हुए राहुल ने कर्नाटक में जेडीएस के साथ जाने के बजाय अकेले लड़ने का फैसला किया. इसी बीच राहुल ने कह दिया कि 2019 में कांग्रेस के सबसे बड़ी पार्टी बनने की सूरत में वह पीएम बन सकते हैं. इस पर काफी विवाद भी हुआ.

कांग्रेस अध्यक्ष की रणनीति

इस दौरान कांग्रेस की विपक्ष को जोड़ने की मुहिम झटका खाती दिख रही थी. सूत्रों के मुताबिक ऐसे में राहुल ने कर्नाटक चुनाव के नतीजों से पहले ही बीजेपी को रोकने के लिए नई रणनीति पर भी संगठन महासचिव अशोक गहलोत और वरिष्ठ नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद से चर्चा की. राहुल ने साफ़ कर दिया कि अगर बहुमत मिले या 2-4 विधायक कम रहे तो सिद्धारमैया मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन बहुमत के आंकड़े से दूर रहने पर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनती है तो जेडीएस के साथ मिलकर सरकार बनाई जाए.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक चर्चा में एक विपरीत संभावना भी सामने आई कि अगर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी और बहुमत से थोड़ा पीछे रही तो उसे रोकने के लिए जेडीएस को सीएम की कुर्सी दे दी जाए. मगर कांग्रेस के रणनीतिकारों को इस स्थिति की ज़रा भी उम्मीद नहीं थी. इसीलिए पार्टी आखिरी स्थिति पर खामोश थी, जबकि जेडीएस को साथ लेने पर अंदरखाने हामी भरी जा चुकी थी.

सोनिया गांधी का सहारा

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदों के उलट नतीजे आने पर राहुल के निर्देशानुसार फ़ौरन आज़ाद और गहलोत ने जेडीएस कैंप को मुख्यमंत्री की कुर्सी देने के लिए हामी भर दी. इधर, दिल्ली में राहुल ने अपने फैसले को मजबूती देने के लिए एहतियातन सोनिया गांधी की देवेगौड़ा से बातचीत को अंजाम दिलवाया, जिसके लिए अहमद पटेल ने सक्रिय भूमिका निभाई.

विपक्षी दलों को संदेश

दरअसल, इसके जरिये राहुल बाकी विपक्षी दलों को ये संदेश देना चाहते थे कि बीजेपी को रोकने के लिए बड़ी पार्टी होने पर भी वह राज्य में बैकसीट लेने को तैयार हैं. अब टीम राहुल को लगता है कि कुमारस्वामी सीएम बने तो बढ़िया, नहीं बने तो भविष्य में कर्नाटक में उनको बीजेपी को पटखनी देने के लिए गठबंधन का बेहतर साथी मिल गया. साथ ही बीजेपी अगर कुमारस्वामी को सीएम नहीं बनने देती तो बाक़ी क्षेत्रीय दल बीजेपी के खिलाफ मुखर होंगे.

Advertisement

भला कौन बनेगा राहुल का विकल्प

राहुल की रणनीति सीधी है. पिछले अनुभवों को भूलते हुए विपक्षी मोदी के खिलाफ कांग्रेस के साथ आएं. कांग्रेस नाक का सवाल बनाने की बजाय सबका ख्याल रखेगी. दरअसल, टीम राहुल को लगता है कि राज्यों में क्षेत्रीय दलों को साथ लेकर मोदी से मुकाबला किया जाए. वैसे भी अगर सफलता मिली तो हर सूरत में कांग्रेस ही सबसे बड़ी पार्टी होगी और सबसे बड़ी पार्टी का पीएम हुआ तो भला राहुल के सिवा कौन हो सकता है. साथ ही कर्नाटक के जरिये बाक़ी विपक्षी दलों को राहुल का ये भी संदेश है कि बीजेपी को रोकने के लिए जरूरत पड़ी तो कांग्रेस 1996 की तरह बैकसीट पर भी आ सकती है.

इस मसले पर 'आजतक' से बातचीत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह ने कहा कि राजनीति में सही वक़्त पर सही फैसला लेना होता है और राहुल वही कर रहे हैं. पहले भी राहुल और सोनिया कह चुके हैं कि राज्यों में दलों को आपसी मतभेदों के बावजूद केंद्र में मोदी सरकार की तानाशाही से निपटने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट होना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement