Advertisement

'10 फीसदी कमीशन सरकार' कहने पर सिद्धारमैया ने मोदी-शाह को भेजा नोटिस

सिद्धारमैया ने इसके साथ ही भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा के खिलाफ भी नोटिस भेजा है जिनके खिलाफ कांग्रेस ने लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. इस नोटिस में उनसे बिना शर्त माफी मांगने या 100 करोड़ रूपये के मानहानि मामले का सामना करने को कहा गया है.

सिद्धारमैया ने मोदी को भेजा नोटिस (फाइल) सिद्धारमैया ने मोदी को भेजा नोटिस (फाइल)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

कर्नाटक में चुनाव की तारीख नज़दीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी तेज हो रही है. इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को विधिक नोटिस भेजे और उन्हें चेतावनी दी कि वह आपराधिक और दीवानी मानहानि के मामले दायर करेंगे. गौरतलब है कि सिद्धारमैया पर कथित भ्रष्टाचार को लेकर मोदी और शाह की ओर से निशाने साधे जा रहे हैं.

Advertisement

सिद्धारमैया ने इसके साथ ही भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा के खिलाफ भी नोटिस भेजा है जिनके खिलाफ कांग्रेस ने लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. इस नोटिस में उनसे बिना शर्त माफी मांगने या 100 करोड़ रूपये के मानहानि मामले का सामना करने को कहा गया है.

बताया था 10 फीसदी कमीशन सरकार

मोदी ने सिद्धारमैया के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार को लेकर लगातार हमले किये हैं और उनकी सरकार को ‘‘ सीधा-रूपैया सरकार’’ और ‘‘10 प्रतिशत कमीशन सरकार’’ कहा है. मोदी ने अपने प्रचार अभियान के दौरान यह भी आरोप लगाया कि उनकी सरकार जहां व्यापार करने में आसानी की बात करती है सिद्धारमैया सरकार ‘‘ हत्या में सुगमता’’ का माहौल दे रही है.

सिद्धारमैया ने अपने नोटिस में प्रधानमंत्री एवं अन्य से मांग की है वे इलेक्ट्रानिक, प्रिंट और सोशल मीडिया के जरिये तत्काल ‘सार्वजनिक रूप से माफी मांगें’ और ऐसा नहीं करने पर उन्हें विधिक कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा.

Advertisement

सिद्धारमैया ने अपने वकील और कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य वी एस उगरप्पा के जरिये भेजे नोटिस में कहा है कि सभी ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दंडनीय अपराध किये हैं. इसमें कहा गया है, ‘‘आपसे कहा जाता है कि आप आगे से ऐसे बयान देने से परहेज करें और तत्काल इलेक्ट्रानिक, प्रिंट और सोशल मीडिया के जरिये तुरंत बिना शर्त माफी मांगें जिसमें बयान और विज्ञापन आये हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement