बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक के दौरे पर हैं. आज अमित शाह ने लिंगायत समुदाय के सुत्तुर मठ में दर्शन किए. इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मैसूर में शाही परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान अमित शाह ने कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार पर निशाना साधा और कहा कि राज्य सरकार बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या करा रही है.