'इंडिया टुडे कर्नाटक पंचायत' के महामंच पर कर्नाटक के पूर्व मंत्री, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर चर्चा की. इस दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि क्या कांग्रेस कर्नाटक को बचाने में सफल होगी? मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस राज्य में वापसी करने जा रही है. खड़गे ने कहा कि हम धुर्वीकरण की राजनीति नहीं करते, हम कांग्रेस की विचारधारा पर लड़ रहे हैं.