इंडिया टुडे कर्नाटक पंचायत के मंच पर 'बैटल फॉर कर्नाटक प्राइड' सत्र के दौरान कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव, डीवी सदानंद गौडा, तनवीर अहमद और एक्टर प्रकाश बेलावडी ने शिरकत की. इस सत्र के दौरान लिंगायत मुद्दे पर चर्चा की गई. इस सत्र के दौरान लिंगायत नेता जगदीश शेट्टार ने कहा कि इस मामले पर केंद्र सरकार को फैसला करना है. वहीं इस सत्र के दौरान दिनेश गुंडु राव ने कहा कि लिंगायत एक अलग धर्म है तो एक्टर प्रकाश बेलावडी ने कहा कि लिंगायत धर्म हमेशा से रहा है. लेकिन मौजूदा समय में यह मुद्दा सिर्फ चुनावों को देखते हुए उठाया जा रहा है.