कर्नाटक चुनाव नतीजों के रुझानों मेंबीजेपी को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने जेडीएस से संपर्क साधने के संकेत देते हुए कहा कि राजनीति में रास्ते खुले रहते हैं. इसपर कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने आजतक से बातचीत में कहा कि राजनीति में कभी भी रास्ता बंद नहीं किया जाता है. उन्होंने कहा कि समान विचारधारा वाली पार्टी से तालमेल बनाना मुमकिन है.