कर्नाटक विधानसभा की 222 सीटों पर हुए मतदान के नतीजे मंगलवार सुबह 8 बजे से आने शुरू हो गए हैं. इस विधानसभा चुनाव में सिद्धारमैया और बीएस येदियुरप्पा के बीच कुर्सी की लड़ाई है. वहीं पीएम मोदी और राहुल गांधी के लिए भी चुनाव परिणाम किसी अग्रिपरीक्षा से कम नहीं है. इसी बीच जेडीएस नेता दानिश अली ने कहा कि सिद्धारमैया जी ने दोनों दलित नेताओं को साइडलाइन कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैं दलित विरोधी नहीं हूं.