कुछ ही देर में कर्नाटक के रण के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. मोदी के मैजिक पर जहां सबकी नजरें हैं, वहीं राहुल गांधी के लिए भी चुनाव परिणाम किसी अग्रिपरीक्षा से कम नहीं है. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की चाणक्य नीति की भी यहां अग्रिपरीक्षा है. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा पर भी सबकी नजरें होंगी. पार्टी के समर्थक जीत के लिए पूजा प्रार्थना कर रहे हैं.