कर्नाटक के लिए आज का दिन सबसे बड़ा है. दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक सियासी संग्राम जारी है. सुप्रीम कोर्ट में कर्नाटक के प्रोटेम स्पीकर पर सुनवाई होगी. कांग्रेस ने कल रात ही प्रोटेम स्पीकर के खिलाफ सबसे बड़ी अदालत का रूख किया था. उधर बेंगलुरु में सुबह से सियासी पारा आसमान पर है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों मोर्चाबंदी में जुटी है.