Advertisement

'40 फीसदी कमीशन के आरोप बेबुनियाद, सिद्धारमैया ने कर्नाटक को पूरी तरह बर्बाद किया', बोले CM बोम्मई

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा और भाजपा एक बार फिर से राज्य में सरकार बनाएगी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और जेडीएस पर भी हमला किया. उन्होंने नंदिनी और अमूल मुद्दे पर भी खुलकर बात की.

सीएम बोम्मई ने कहा- बीजेपी पूरे बहुमत से सत्ता में आएगी सीएम बोम्मई ने कहा- बीजेपी पूरे बहुमत से सत्ता में आएगी
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 22 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

आज तक के 'कर्नाटक राउंडटेबल' कार्यक्रम में पहुंचे कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दावा किया कि राज्य में एक बार फिर बीजेपी सत्ता पर आसीन होगी और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. बोम्मई ने कहा कि मैं पिछले 35 साल से राजनीति में हूं. मैंने हर तरह की राजनीति देखी है और ये भी देखा है कि लोग कैसे मतदान करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं लोगों की नब्ज को जानता हूं और इन सबको देखते हुए मैं कह सकता हूं कि 13 मई को भाजपा बहुमत के साथ सरकार में आएगी. 

Advertisement

कांग्रेस ने वोट के लिए बनाया नंदिनी को मुद्दा

सीएम बोम्मई ने कहा, 'पहली बार बीजेपी सीमा के बाहर जाकर शानदार प्रदर्शन करने जा रही है. नंदिनी मुद्दे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नंदिनी जल्द ही अमूल को टेकओवर कर लेगा. अमूल यहां पिछले 40 चालीस से है. सिद्धारमैया ने तब तो नहीं कहा कि अमूल से नंदिनी को खतरा है. यह सब वोट के लिए मुद्दा बनाया जा रहा है. मैंने नंदिनी के लिए दो मेघा डेयरी की संस्तुति दी है. ये लोग हर बात पर राजनीति करते हैं. कर्नाटक के कई उत्पादों को देश के विभिन्न हिस्सों में बेचा जाता है. अगले कुछ वर्षों के दौरान नंदिनी, अमूल को चैलेंज करेगी. '  

गिनाईं अपनी प्राथमिकताएं

सीएम बोम्मई ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह इस चुनाव में दिशाहीन और क्लूलैस है. सरकार में यदि आप फिर से आते हैं तो आपकी प्राथमिकता क्या होगी? इस सवाल का जवाब देते हुए सीएम बोम्मई ने कहा, 'विकास तो मेरी प्राथमिकता रहेगी ही, साथ में कर्नाटक के लिए नए डेवलेपमेंट प्लान होंगे. हम नए टाउन, नए टाउनशिप, मॉडल विलेज पर काम कर रहे हैं. आधुनिक तकनीक, जरूरी सामान की होम डिलीवरी, स्कूल कॉलेज और स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता रहेगी. ये कुछ मेरी प्राथमिकताएं नए कर्नाटक और वाइब्रेंट कर्नाटक के लिए रहेगी.'

Advertisement

40 फीसदी भ्रष्टाचार पर कही ये बात

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोम्मई ने कहा, 'यहां 40 हजार से अधिक कॉन्ट्रेक्टर हैं लेकिन कुछ ने 40 परसेंट कमीशन के आरोप लगाए. जब मैंने उनसे बात की और पूछा कि बताइए कौन हैं वो,  उन पर एक्शन लिया जाएगा. लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया. यहां तक कि हमारे मंत्री कोर्ट गए लेकिन आरोप लगाने वाले कोर्ट में भी नहीं गए. यहां सारे बिलों का डिजिटल रूप से भुगतान हो रहे हैं. मैंने विधानसभा में सबूत दिया कि जब सिद्धारमैया की सरकार थी तो उन्होने लागत से 60 फीसदी अधिक भुगतान किया. ये मुद्दा मैंने सदन में भी उठाया और अब वो अपनी बात हम पर थोप रहे हैं. सिद्धारमैया ने अपने कार्यकाल के दौरान पूरी कर्नाटक को पूरी तरह बर्बाद कर दिया'

सीएम बोम्मई ने कहा, 'सिद्धारमैया ने अपने शासनकाल के दौरान लोकायुक्त की सभी शक्तियों को हटा दिया. हमने इसे वापस दिलाया. मैं सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकता था लेकिन मैंने नहीं की. मैंने लोकायुक्त के सभी अधिकारियों को अधिकार दिया. मैंने उनसे कहा कि आपके पास फ्री हैंड है. वे पारदर्शी रहे हैं. उन्होंने एसीबी लाकर कर्नाटक को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया.'

सीएम बोम्मई ने कहा कि इस बार लिंगायत बेहद नाराज हैं वो भी दो लोगों (शेट्टार और सावदी) से. लिंगायत बीजेपी को वोट देंगे. उन्होंने कहा, 'कर्नाटक में कौन सा नैरेटिव चलता है ये आप कह रहे हैं, लेकिन यहां कौन सा माहौल है वो हम जानते हैं. मेरा काम है पार्टी को फिर से सत्ता में लाना है... 13 मई को सरकार आती है तो फिर पार्टी हाईकमान तय करेगा कि किसे सीएम बनाना है.'

Advertisement

JDS और कांग्रेस की मिलीभगत

जेडीएस से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'कर्नाटक ने पिछली बार क्या किया था ये सब जानते हैं. उन्होंने कुमारस्वामी को सीएम बनाने के लिए जेडीएस से गठबंधन किया. आज भी कई सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. ग्राउंड पर स्थिति साफ है. कुमारस्वामी जिस तरह बीजेपी पर हमले कर रहे हैं, उस तरह कांग्रेस पर नहीं कर रहे हैं. हर दिन सुबह दोनों दल बीजेपी पर हमले करते हैं. तो साफ है कि कौन मिले हुए हैं.' सीएम बोम्मई ने हिजाब, हलाल औऱ अजान को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि इस चुनाव में ये कोई मुद्दा नहीं है.

सीएम बोम्मई ने कहा, कि वो आईआईटी, पोर्ट को लेकर काम कर रहे हैं. बेंगलुरु की ट्रैफिक ससस्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'इसे भी हल किया जा रहा है और काफी हद तक इसमें सुधार आया है. पहले जहां लोगों को 15-20 मिनट इंतजार करना पड़ता था वहां यह घटकर अब 5 मिनट हो गया है. मेट्रो के तीसरे फेज का काम चल रहा है.. '  क्रिकेट को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम बोम्मई ने कहा कि कि शुरूआत से ही मैं आरसीबी को सपोर्ट कर रहा हूं और रिंकू सिंह जैसे क्रिकेटर भी इस आईपीएल में आए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement