Advertisement

'बजरंग दल की तुलना बजरंग बली से करेंगे तो यही हश्र होगा' BJP पर पवन खेड़ा का वार

Karnataka Chunav Parinam: कर्नाटक की 224 सीटों पर 10 मई को मतदान हुआ था. आज जारी हुए रिजल्ट में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है. वहीं, बीजेपी के हाथ से सत्ता फिसलती दिख रही है. जबकि JDS इस बार भी तीसरे नंबर पर है.

Karnataka Election: कर्नाटक में कांग्रेस सरकार, बीजेपी को मिली हार Karnataka Election: कर्नाटक में कांग्रेस सरकार, बीजेपी को मिली हार
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 13 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

Karnataka Chunav Result 2023: कर्नाटक चुनावों में कांग्रेस जीत की ओर बढ़ रही है. उसे पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. वहीं, सत्ताधारी बीजेपी को करारी हार मिलती दिख रही है. इस बीच कर्नाटक चुनाव परिणाम पर नेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं. कोई कांग्रेस की जीत का श्रेय राहुल गांधी और उनकी 'भारत जोड़ों यात्रा' को दे रहा है, तो कोई इसे 2024 से पहले 'विपक्षी एकता' का संदेश बता रहा है. 

Advertisement

फिलहाल, एक ओर जहां कांग्रेसी खेमा गदगद है. वहीं, बीजेपी ने दबी जुबान से अपनी हार मान ली है. कर्नाटक के निवर्तमान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा- इन नतीजों का एनालिसिस किया जाएगा. हम देखेंगे, कहां कमी रह गई. हम आगे बढ़ेंगे और लोकसभा चुनाव में मजबूती से वापसी करेंगे. बोम्मई ने पार्टी को फिर से संगठित करने की बात भी कही. 

बजरंगबली वाले बयान पर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया 

कांग्रेस के जबरदस्त प्रदर्शन पर पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा- इस तरह के चुनाव परिणाम रातों-रात नहीं आते. इसकी शुरुआत भारत जोड़ो यात्रा से हुई और इसका समापन 5 गारंटी कार्ड के साथ हुआ. पीएम मोदी को हनुमान जी के भक्तों ने करारा जवाब दिया है. लोगों ने उस नरेटिव को खारिज कर दिया जहां भगवान को 'बजरंग दल' के स्तर पर लाने की कोशिश की गई थी. खेड़ा ने कहा कि 'बजरंग दल की तुलना 'बजरंगबली' से करेंगे तो यही हश्र होगा. 

Advertisement

'बजरंगबली की गदा भ्रष्टाचारियों के सिर पर पड़ी'

कर्नाटक में कांग्रेस के प्रदर्शन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी खुशी जाहिर की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- 'कर्नाटक के नतीजे बिल्कुल उम्मीद के अनुकूल हैं. मोदी जी ने खुद को आगे रखकर वोट मांगा था तो यह मोदी जी की हार है. बजरंगबली की गदा भ्रष्टाचारियों के सिर पर पड़ी और बीजेपी सरकार वहां से निपट गई.' 

मुख्यमंत्री ने आगे कहा- हिमालय से लेकर समुद्र तक कांग्रेस ने सफलता हासिल की है. जो लोग कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे, अब दक्षिण भारत भारतीय जनता पार्टी मुक्त हो गया है. 

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' ने माहौल बनाया

राजस्थान के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक गहलोत ने भी कर्नाटक चुनाव परिणाम पर ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा- 'राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है. UPA चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शानदार कैंपेन किया. कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है.  आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी.' 

Advertisement

'UPA की वापसी का मार्ग प्रशस्त'

महाराष्ट्र NCP के प्रवक्ता महेश भारत तपासे ने ट्वीट कर कहा- कर्नाटक के परिणाम ने आगामी लोकसभा चुनावों में UPA की वापसी का मार्ग प्रशस्त कर दिया है. विभाजनकारी ताकतों को खारिज करने के लिए मतदाताओं को बधाई. धर्मनिरपेक्षता का समर्थन करने के लिए बजरंगबली को धन्यवाद. 

'कर्नाटक का संदेश ये है कि...'

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा- कर्नाटक का संदेश ये है कि बीजेपी की नकारात्मक, सांप्रदायिक, भ्रष्टाचारी, अमीरोन्मुखी, महिला-युवा विरोधी, सामाजिक-बंटवारे, झूठे प्रचारवाली, व्यक्तिवादी राजनीति का ‘अंतकाल’ शुरू हो गया है. ये नये सकारात्मक भारत का महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार व वैमनस्य के ख़िलाफ़ सख़्त जनादेश है.

'कर्नाटक ने बेंगलुरु में एक इंजन के लिए वोट किया'

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने कहा- जैसे-जैसे कर्नाटक चुनाव का परिणाम अंतिम रूप ले रहा है, वैसे-वैसे स्पष्ट होता जा रहा है कि कांग्रेस जीत गई है और प्रधानमंत्री हार गए हैं. बीजेपी ने अपने चुनाव अभियान को पीएम और राज्य को उनका 'आशीर्वाद' मिलने को लेकर जनमत संग्रह बना लिया था. इसे स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया गया है. 

कांग्रेस पार्टी ने यह चुनाव आजीविका और खाद्य सुरक्षा, महंगाई, किसान संकट, बिजली आपूर्ति, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार के स्थानीय मुद्दों पर लड़ा. प्रधानमंत्री ने विभाजनकारी रणनीति अपनाई और ध्रुवीकरण का प्रयास किया. कर्नाटक ने बेंगलुरु में एक इंजन के लिए वोट किया है, जो आर्थिक विकास को सामाजिक सद्भाव के साथ जोड़ेगा. 

Advertisement

यह एक बड़ी जीत है: सिद्धारमैया 
 
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने चुनाव परिणामों को लेकर कहा- कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है. हमने कैंपेन के दौरान भी कहा था कि कांग्रेस को लगभग 130 सीटें मिलेंगी. यह एक बड़ी जीत है. कर्नाटक के लोग बदलाव चाहते थे. वे भाजपा सरकार से तंग आ चुके थे. 

कर्नाटक में कोई सिंधिया नहीं: दिग्विजय सिंह

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा- अगर वे (बीजेपी) करोड़ों रुपये खर्च करेंगे तो 'ऑपरेशन लोटस' हो सकता है, लेकिन कांग्रेस को बहुमत मिलेगा. कर्नाटक में कोई सिंधिया नहीं हैं. कर्नाटक में मजबूत कांग्रेसी हैं. 

कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार का बयान 

कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने कहा- मैं अपने कार्यकर्ताओं और अपनी पार्टी के नेताओं को श्रेय देता हूं जिन्होंने इतनी मेहनत की है, लोगों ने झूठ का पर्दाफाश किया है. मैंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को जीत का आश्वासन दिया था.  मैं भूल नहीं सकता जब सोनिया गांधी मुझसे जेल में मिलने आई थी तब मैंने पद पर रहने के बजाय जेल में रहना चुना. पार्टी को मुझपर इतना भरोसा था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement