Advertisement

कर्नाटक में मिली बंपर जीत ने बढ़ाया राहुल गांधी का कद, भारत जोड़ो यात्रा का चला जादू!

जिस तरह से पीएम मोदी की अगुवाई में बीजेपी ने कर्नाटक में जोरदार चुनाव प्रचार किया और उसके बाद भी कांग्रेस ने कर्नाटक में बड़ी जीत हासिल की. इस जीत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई जान फूंकने का काम किया है. पार्टी आसानी से 130 के आंकड़े को पार गई. बंपर जीत से कांग्रेस के छोटे से छोटे कार्यकर्ता से लेकर बड़े से बड़े नेता हर कोई जीत के जश्न में डूबा है.

कांग्रेस की जीत के हीरो बने राहुल गांधी कांग्रेस की जीत के हीरो बने राहुल गांधी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST

कांग्रेस ने कर्नाटक का किला फतेह कर लिया है. राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुवाई में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है और इस जीत पर कांग्रेस देशभर में जश्न मना रही है.

कर्नाटक चुनाव को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले का लिटमस टेस्ट भी माना जा रहा था. जिस तरह से पीएम मोदी की अगुवाई में बीजेपी ने कर्नाटक में जोरदार चुनाव प्रचार किया और उसके बाद भी कांग्रेस ने कर्नाटक में बड़ी जीत हासिल करके कार्यकर्ताओं में नई जान फूंकने का काम किया. कांग्रेस आसानी से 130 के आंकड़े को पार गई है. आज कांग्रेस के छोटे से छोटे कार्यकर्ता से लेकर बड़े से बड़े नेता, हर कोई जीत के जश्न में डूबा है.

Advertisement

पीएम मोदी ने भी ट्वीट करके कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी जीत के लिए बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा, 'मैं कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए बधाई देता हूं. मैं उन्हें जनता की उम्मीदों को पूरा करने की शुभकामनाएं देता हूं.'

कांग्रेस ने मनाया जश्न

कर्नाटक की जीत पर कांग्रेस देशभर में जश्न मना रही है. तमाम कांग्रेसी इस जीत का श्रेय राहुल गांधी को दे रहे हैं. कांग्रेस पिछले एक दशक से राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रही है. 2014 के बाद से अब तक 50 से ज्यादा चुनावों में कांग्रेस को हार मिली. लेकिन पिछले 6 महीने के अंदर ये कांग्रेस की दूसरी बड़ी जीत है. पहले हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक. कांग्रेस ये भी बता रही है कि कर्नाटक में राहुल गांधी की भारत जोड़ा यात्रा 20 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरी, जिनमें से बीजेपी सिर्फ 2 विधानसभा क्षेत्रों में जीती है, जबकि 15 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस को जीत मिली है. 

Advertisement

ढोल की थाप पर कर्नाटक का जश्न

इस जीत के बाद ढोल की थाप पर कर्नाटक की जीत का जश्न मनाया गया. पार्टी दफ्तर में राहुल गांधी का जोरदार स्वागत हुआ. जैसे ही कर्नाटक में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित हुई, राहुल गांधी दिल्ली में पार्टी दफ्तर पहुंचते हैं और मीडिया के सामने आकर 6 बार नमस्कार बोलते हैं और इसके बाद सीधे कर्नाटक की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं को धन्यवाद और बधाई देते है. राहुल ने कहा, कर्नाटक में नफरत की हार हुई है और मुहब्बत की जीत हुई है.

राहुल गांधी ने कहा, कर्नाटक के चुनाव में क्रोनि कैपिटल की ताकत थी और दूसरी तरफ जनता की शक्ति थी. इस जनता की शक्ति ने ताकत को हरा दिया. यही हर स्टेट में होगा. कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में गरीबों के साथ खड़ी हुई, हम गरीबों के मुद्दों पर लडे. हमने नफरत से या गलत शब्दों से ये लड़ाई नहीं लड़ी, हम मुहब्बत से, प्यार से, दिल खोलकर लड़े और कर्नाटक की जनता ने हमें दिखाया कि मुहब्बत इस देश को अच्छी लगती है.

राहुल की यात्रा से कांग्रेस को मिली जीत

कर्नाटक में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला तो राहुल गांधी ने सबसे पहले देश को ये बताने की कोशिश कि बीजेपी नफरत की राजनीति करती है. जबकि वो मुहब्बत और मुद्दों की राजनीति से कर्नाटक जीते हैं. इस जीत से कांग्रेस में खुशी की लहर किस कदर उफन रही है, उसका एक वीडियो पार्टी ने रिलीज किया है. इस वीडियो में राहुल गांधी की भारत जोड़ो की तस्वीरें मिली गई हैं. आई एम अनस्टोपेबल की धुन पर ये वीडियो तैयार किया गया है. कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि I'm invincible...I'm so confident....Yeah, I'm unstoppable today. 

Advertisement

I'm invincible

I'm so confident

Yeah, I'm unstoppable today 🔥 pic.twitter.com/WCfUqpNoIl

— Congress (@INCIndia) May 13, 2023

इस गाने में I'm invincible...I'm so confident....Yeah, I'm unstoppable today.... 

अब गाने का इसका हिंदी में मतलब भी आपतो बता देते हैं. दरअसल इस गाने का मतलब है कि 'मैं अजेय हूं. मैं बिना ब्रेक वाला पोर्श हूं. मैं हर गेम जीतता हूं. मैं बहुत शक्तिशाली हूं. मुझे बजाने के लिए बैटरी नहीं चाहिए. मैं बहुत आश्वस्त हूं. हां, मैं अजेय हूं.'

🎉🥁🎊 pic.twitter.com/jT3azhl8XQ

— Congress (@INCIndia) May 13, 2023

इसके अलावा कर्नाटक में जीत के साथ ये वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल गांधी सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के हाथ पकड़कर ढोल बजवा रहे हैं. हम आपको बता दें सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार कर्नाटक की जीत के बड़े हीरो हैं. जैसे ही कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पक्की हुई, सिद्धारमैया ने तो सीधे कह दिया कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं.

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के साथ, देश का पॉलिटिकल मैप भी बल गया है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों ने तय कर दिया है कि बीजेपी भारत के मानचित्र पर कांग्रेस मुक्त अभियान चला रही थी, उसके उलट अब कांग्रेस के शासन वाले राज्यों में कर्नाटक भी जुड़ने जा रहा है. राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस मजबूत सरकार चला रही है. बिहार में भी महागठबंधन की सरकार है.

Advertisement

BJP के खिलाफ गठबंधन को मिलेगी मजबूती?

इसमें कोई दो राय नहीं है कि कांग्रेस ने बढ़त हासिल कर ली है, कर्नाटक ने 2024 की तैयारी में लगी बीजेपी को सेटबैक दिया है. अब देखना है कि कांग्रेस इस साइकोलॉजिकल गेम में कब तक बढ़त बनाए रखती है. अब सवाल ये भी है कि बीजेपी के खिलाफ जो महागठबंधन बनाने की कवायद चल रही है, उसे लीड कौन करेगा. लेकिन कर्नाटक की जीत से तय हो गया है कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्षी चेहरे के चयन की बात आएगी तो इसमें राहुल गांधी एक कदम आगे निकल गए हैं.

भले ही कर्नाटक में राहुल गांधी की भारत जोड़ा यात्रा के दौरान डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया ने मेहनत की है. प्रियंका गांधी भी इस यात्रा में गई थीं, लेकिन अब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को कांग्रेस दूर तलक ले जाएगी. 

हिमाचल इलेक्शन के समय भी बीजेपी ने राहुल की पदयात्रा का माखौल उड़ाया लेकिन कांग्रेस की जीत हुई. ऐसा लगता है कि बीजेपी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जिस तरह से कमतर आंका, वो उतनी कमजोर नहीं थी. जब से मोदी सरकार बनी है, तब से कांग्रेस को इतनी बड़ी जीत और इतना क्लीयर कट मेंडेट पहली बार मिला है. इसलिए कांग्रेस कर्नाटक की जीत पर फूले नहीं समा रही है औऱ राहुल गांधी को अपना हीरो बता रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement