Advertisement

डीके शिवकुमार या सिद्धारमैया... कर्नाटक का मुख्यमंत्री कौन? डिप्टी सीएम के लिए चर्चा में ये तीन नाम

कांग्रेस में सीएम पद के लिए सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. जहां डी के शिवकुमार कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष हैं, तो वहीं पूर्व सीएम सिद्धारमैया कर्नाटक के बड़े नेता माने जाते हैं. ऐसे में दोनों में से एक को चुनना कांग्रेस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकता है. 

डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया (फाइल फोटो) डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया (फाइल फोटो)
मौसमी सिंह
  • बेंगलुरु,
  • 13 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

कर्नाटक का सीएम कौन होगा? विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है. कांग्रेस ने चुनाव से पहले सीएम चेहरे का ऐलान नहीं किया था, ऐसे में पार्टी को कर्नाटक में मिली जीत के बाद सीएम चेहरे पर सस्पेंस बना हुआ है. अब रविवार शाम 5.30 बजे कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग होगी. प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार ने बताया कि हाईकमान सीएम फेस पर फैसला लेगा.

Advertisement

दरअसल, कांग्रेस में सीएम पद के लिए सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. जहां डी के शिवकुमार कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष हैं, तो वहीं पूर्व सीएम सिद्धारमैया कर्नाटक के बड़े नेता माने जाते हैं. ऐसे में दोनों में से एक को चुनना कांग्रेस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकता है.

शनिवार रात तक इसपर फैसला नहीं हुआ था कि सीएम और डिप्टी सीएम कौन बनेगा. लेकिन कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, सिद्धारमैया की छवि जन नेता वाली है, इसलिए सीएम के रूप में पहली पसंद वही होंगे. दूसरी तरफ शिवकुमार जो कि वोक्कालिगा समुदाय से आते हैं, उनको डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. इसके अलावा डिप्टी सीएम के रूप में एमबी पाटिल (लिंगायत) और पूर्व डिप्टी सीएम परमेश्वर (दलित) का नाम भी चर्चा में है.

Advertisement

विधायक दल की बैठक में पास होगा प्रस्ताव

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कांग्रेस की तरफ से भेजे गए केंद्रीय पर्यवेक्षक विधायक दल के नेता पर सुझाव लेंगे. सभी विधायक एक लाइन का प्रस्ताव पारित करेंगे कि कांग्रेस आलाकमान तय करे सीएम कौन होगा? इसके बाद आलाकमान सीएम पद पर फैसला करेगा. 

राहुल-सोनिया गांधी से किया वादा निभाया- डीके शिवकुमार

इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, जो मैंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से वादा किया था, वो मैंने निभा दिया. मैं अखंड कर्नाटक की जनता से उनके पैरों में पड़कर आशीर्वाद मांगता हूं और उन्हें समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. लोगों ने हमपर विश्वास किया और वोट दिया. मैं नहीं भूल सकता, जब सोनिया गांधी मुझसे मिलने के लिए जेल आई थीं. मैं विश्वास दिखाने के लिए गांधी परिवार और सिद्धारमैया समेत सभी पार्टी नेताओं का धन्यवाद करता हूं.

जीत पर क्या बोले सिद्धारमैया?

सिद्धारमैया ने कहा, कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है. हमने कैंपेन के दौरान भी कहा था कि कांग्रेस को लगभग 130 सीटें मिलेंगी. यह एक बड़ी जीत है. कर्नाटक के लोग बदलाव चाहते थे. वे भाजपा सरकार से तंग आ चुके थे. इस चुनाव का परिणाम लोकसभा चुनाव की एक सीढ़ी है. मुझे उम्मीद है कि सभी गैर-भाजपा दल एक साथ आएंगे. मुझे उम्मीद है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement