Advertisement

कर्नाटक: कहीं बाप-बेटे की जोड़ी, कहीं बेटी ने पिता संग सियासी जंग छेड़ी, जानें नतीजे

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में एक ही परिवार के कई सदस्य अलग-अलग सीटों पर चुनाव लड़ रहे थे. किसी सीट से पिता तो किसी सीट से बेटा चुनावी मैदान में थी. इन सीटों पर क्या चुनावी नतीजे रहे जानिए

एचडी कुमारस्वामी (दाएं) के साथ उनके बेटे निखिल कुमारस्वामी (बाएं) एचडी कुमारस्वामी (दाएं) के साथ उनके बेटे निखिल कुमारस्वामी (बाएं)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. राज्य की 224 विधानसभा सीटों में से 136 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. कर्नाटक की सियासत में परिवारवाद का हमेशा से दबदबा रहा है. इस बार भी ऐसा देखने को मिला. कहीं पिता और बेटे तो कहीं पिता और बेटी अलग-अलग सीटों से चुनाव मैदान में थी, आइए जानते हैं इन सीटों के नतीजे

Advertisement

दावणगेरे में बाप-बेटे की जोड़ी जीती

कर्नाटक की दावणगेरे दक्षिण सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता शमुनूर शिवशंकरप्पा मैदान में थे. उन्होंने 27888 वोटों से बीजेपी के अजय कुमार बीजी को हरा दिया. शमुनूर शिवशंकरप्पा के बेटे एसएस मल्लिकार्जुन कांग्रेस के टिकट पर ही दावणगेरे उत्तर सीट से किस्मत आजमा रहे थे. उन्होंने बीजेपी के लोकीकेरे नागराज को 24472 वोटों से हरा दिया है.

केजीएफ और देवनहल्ली में बाप-बेटी की जोड़ी जीती

कर्नाटक की देवनहल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता केएच मुनियप्पा चुनावी मैदान में थे. उन्होंने JDS के निसर्ग नारायणस्वामी एल.एन को 4631 वोटों से हरा दिया. मुनियप्पा की बेटी रूपकला एम केजीएफ से कांग्रेस के टिकट पर चुनावी रण में थीं. उन्होंने बीजेपी के अश्विनी सम्पंगी को 50467 वोटों से हरा दिया.

बीटीएम लेआउट और जयनगर: बाप-बेटी की जोड़ी जीती

Advertisement

कर्नाटक की बीटीएम लेआउट सीट से कांग्रेस के टिकट पर दिग्गज नेता रामलिंगा रेड्डी चुनाव लड़ रहे थे. उन्होंने बीजेपी के के.आर. श्रीधर को 9222 वोटों से हरा दिया. वहीं रामलिंगा रेड्डी की बेटी सौम्या रेड्डी जयनगर सीट से चुनावी मैदान में थीं. उन्होंने बीजेपी के सी के राममूर्ति को सिर्फ 294 वोटों से हराया.

कुमारस्वामी और उनके भाई जीते, बेटे की हार

कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में चन्नापटना सीट से जेडीएस के प्रमुख एचडी कुमारस्वामी चुनावी मैदान में थे. उन्होंने बीजेपी के सी.पी. योगेश्वर को 15915 वोटों से हरा दिया. वहीं उनके बेटे निखिल कुमारस्वामी रामनगर सीट से किस्मत आजमा रहे थे. यहां से उनको कांग्रेस के इकबाल हुसैन ने 10715 वोटों से हरा दिया. वहीं कुमारस्वामी के बड़े भाई और देवेगौड़ा के दूसरे बेटे एचडी रेवन्ना होलेनरसीपुरा सीट से मैदान में थे. उन्होंने कांग्रेस के श्रेयस एम पटेल को 3152 वोटों से हरा दिया.

चामुंडेश्वरी और हुनसूर: बाप-बेटे की जोड़ी जीती

कर्नाटक की चामुंडेश्वरी सीट से जेडीएस के टिकट पर जीटी देवेगौड़ा चुनावी मैदान में थे. उन्होंने कांग्रेस के एस सिद्देगौड़ा को 25500 वोटों से हराया. वहीं जीटी देवेगौड़ा के बेटे हरीश गौड़ा हुनसूर से किस्मत आजमा रहे थे. उन्होंने कांग्रेस के एच.पी.मंजूनाथ को 2412 वोटों से हराया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement