Advertisement

Karnataka Assembly Elections: बीजेपी ने टिकट से साधा जातीय समीकरण, लेकिन बगावत से दक्षिण के एकलौते दुर्ग पर गहराया संकट

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन टिकट की घोषणा के साथ ही बगावत भी तेज हो गई है. बीजेपी ने जिन विधायकों के टिकट काटे हैं, उनके समर्थक नाराज है और विरोध जता रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि बीजेपी दक्षिण के एकलौते दुर्ग को कैसे बचाकर रख पाएगी?

कर्नाटक चुनाव: बसवराज बोम्मई और बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक चुनाव: बसवराज बोम्मई और बीएस येदियुरप्पा
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली ,
  • 12 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मंगलवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. राज्य की कुल 224 सीटों में से 189 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है. बीजेपी ने प्रत्याशियों के जरिए जातीय समीकरण साधने की कवायद जरूर की है, लेकिन साथ ही पार्टी के लिए मुश्किलें भी खड़ी होनी शुरू हो गई हैं. बीजेपी के बड़े नेता जगदीश शेट्टार ने बगावत का झंडा उठा लिया है तो टिकट कटने से कई विधायक नाराज हो गए हैं. ऐसे में बीजेपी क्या दक्षिण के अपने एकलौते दुर्ग को कैसे बचा पाएगी?

Advertisement

बीजेपी ने कर्नाटक की सियासी जंग फतह करने के लिए अपने सिपहसलारों को उतार दिया है. बीजेपी ने उम्मीदवारों के जरिए सूबे के जातीय समीकरण का पूरा ख्याल रखा है. बीजेपी ने पहली लिस्ट में पुराने नेताओं पर दांव लगाने के बजाय नए चेहरों को तवज्जो दी है. पार्टी ने 27 फीसदी सीटों पर ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं, जो पहली बार चुनावी मैदान में होंगे. इतना ही नहीं, बीजेपी ने जिस तरह से लिंगायत और वोक्कालिगा समुदाय पर सबसे ज्यादा दांव खेला है, उससे पार्टी की जातीय सियासत को समझा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: कर्नाटक में कुमारस्वामी... किंग या किंगमेकर बनेंगे या फिर रहेंगे किनारे? 

बीजेपी ने ओबीसी समुदाय को करीब 18 फीसदी टिकट देकर जातीय समीकरण को मजबूत करने का दांव चला है. साथ ही पार्टी ने दलित और आदिवासी समुदाय को उनके लिए आरक्षित से ज्यादा सीटों पर प्रत्याशी बनाए हैं यानि अनारक्षित सीटों पर चार एससी-एसटी के उम्मीदवार उतारे हैं. कर्नाटक की सियासत में लिंगायत, वोक्कालिगा और दलित मतदाता महत्वपूर्ण भूमिका में हैं और बीजेपी ने इन तीनों ही समुदाय पर खास फोकस किया है. 

Advertisement

10 प्वाइंट्स में समझें बीजेपी के टिकट की केमिस्ट्री

  •  1. बीजेपी ने 27 फीसदी नए चेहरों पर दांव यानि 52 को टिकट दिया.
  • 2. बीजेपी ने 9 महिला, 9 डॉक्टर्स, 5 वकील को उम्मीदवार बनाया.
  • 3. बीजेपी ने 32 ओबीसी समुदाय के नेताओं को प्रत्याशी बनाया. 
  • 4. बीजेपी ने 30 दलित और 16 आदिवासी समाज को टिकट दिया. 
  • 5. 189 में से एससी/एसटी के लिए 42 सीटें रिजर्व, बीजेपी ने 46 पर उतारा.
  • 6. एक सेवानिवृत्त IAS-एक IPS-तीन अधिकारियों को टिकट. 
  • 7. बीजेपी ने लिंगायत समुदाय के 51 नेताओं को प्रत्याशी बनाया. 
  • 8. बीजेपी ने वोक्कालिगा समुदाय के 41 नेताओं को टिकट दिया.
  • 9. बीजेपी ने 11 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं.
  • 10. कांग्रेस-जेडीएस के सभी दलबदलुओं को दिया टिकट.

बीजेपी में टिकट को लेकर कलह
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आते ही पार्टी में कलह तेज हो गई है. जगदीश शेट्टार का नाम पहली लिस्ट में नहीं रखा गया, जिसके चलते उन्होंने पार्टी से दोबारा फैसले पर विचार करने की मांग करते हुए कहा, 'मैं चुनाव लड़ूंगा, भले मुझे टिकट मिले या नहीं. पिछले छह चुनावों में मैंने 21,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की. आखिर मेरे माइनस पॉइंट क्या है?' उन्होंने कहा कि चुनाव से दूर रहने का कोई सवाल ही नहीं है. इसके अलावा बीजेपी के एक अन्य वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा ने भले ही बीजेपी अध्यक्ष को पत्र लिखकर चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया हो, लेकिन टिकट वितरण को लेकर नाराज माने जा रहे हैं. 

Advertisement

जगदीश शेट्टार की सियासी ताकत

  • जगदीश शेट्टार कर्नाटक के सीएम रहे हैं
  • वह छह बार के विधायक हैं
  • पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के करीबी हैं
  • शेट्टार जनसंघ के दौर से बीजेपी से जुड़े हैं
  • शेट्टार के भाई एमएलसी, चाचा विधायक हैं
  • शेट्टार के पिता एसएस शेट्टार मेयर रहे हैं

टिकट कटने से विरोध तेज
कर्नाटक में बीजेपी ने अपने मौजूदा 11 विधायकों के टिकट काट दिए हैं और उनकी जगह नए चेहरे उतारे हैं. जयनगर सीट से बीजेपी नेता एनआर रमेश की जगह केसी राममूर्ति को प्रत्याशी बनाया है. रमेश का टिकट कटने से उनके समर्थक नाराज हैं और बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया. ऐसे ही गोकक से विधायक और पूर्व मंत्री रमेश जरकिहोली ने 2019 के ऑपरेशन लोटस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने भाजपा से अपने सहयोगियों के लिए कागवाड़, अथानी और बेलगाम ग्रामीण के लिए तीन टिकटों की मांग की थी, लेकिन पार्टी ने उनकी मर्जी के मुताबिक टिकट नहीं दिए. ऐसे में वह नाराज माने जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: कर्नाटक का सियासी मिजाज: जानिए 224 सीटों की केमिस्ट्री और जियोग्राफी 

बेलगावी उत्तर से बीजेपी विधायक अनिल बेनाके का टिकट काटे जाने से उनके समर्थक सड़क पर उतर गए हैं. रामदुर्ग सीट से बीजेपी विधायक महादेवप्पा यादवाद का टिकट काटने से समर्थकों ने जमकर विरोध किया. रानीबेन्नूर से पार्टी एमएलसी आर शंकर टिकट मांग रहे थे, लेकिन ने बीजेपी अरुण कुमार को टिकट दिया. आर शंकर अब बगावत की राह पर हैं और निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. बेलगावी का कुट्टी परिवार भी नाराज माना जा रहा है. शिरहट्टी से विधायक रामप्पा लमानी का टिकट काट दिया गया है, जिसके चलते उन्होंने बागी रुख अपना रखा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: टिकट बंटवारे के बाद कर्नाटक बीजेपी में कलह, पूर्व CM शेट्टार को नड्डा ने बुलाया दिल्ली 

बेलगाम सीट से बीजेपी ने रवि पाटिल की जगह अनिल बेनके, सुल्या सीट से एस अंगार की जगह भागीरथी, पुत्तूर में संजीव मथांदूर के स्थान पर आशा थिम्मप्पा, उड्डपी से रघुपति भट्ट की जगह यशपाल सुवर्णा, कुंदापुर सीट पर हलदी की जगह किरण कोडागु, कापू से सुरेश शेट्टी की जगह लालाजी मेंडन को टिकट दिया है. इसके चलते जिन विधायकों के टिकट कटे हैं, उनके समर्थक नाराज हैं और बीजेपी के खिलाफ विरोध जता रहे हैं. 

बीजेपी के लिए मुसीबत न बन जाए
कर्नाटक में बीजेपी पहले से ही भ्रष्टाचार को लेकर घिरी हुई है और अब पार्टी नेताओं की बगावत ने चिंता और बढ़ा दी है. बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने में देरी का बड़ा कारण है राज्य में पार्टी के सबसे बड़े नेता येदियुरप्पा की नाराजगी. वो प्रत्याशियों के चयन को लेकर शनिवार से ही दिल्ली में डेरा डाले हुए थे, लेकिन मंगलवार को नाराज होकर बेंगलुरु वापस लौट गए. हालांकि, बीजेपी ने येदियुरप्पा की नाराजगी की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि उन्हें अपने किसी निजी काम के चलते अचानक बेंगलुरु लौटना पड़ा. इसके बावजूद जिस तरह से टिकट कटने के बाद विधायकों के समर्थक नाराज हैं, वो पार्टी की मुसीबत बढ़ा सकती है. 

Advertisement

बीजेपी का कैसे गड़बड़ा सकता गेम?

  • बीजेपी के एक दर्जन से ज्यादा विधायक और एमएलसी पार्टी छोड़ चुके हैं.
  • बीजेपी के एक दर्जन विधायक टिकट कटने से नाराज माने जा रहे हैं.
  • बीजेपी के टिकट की पहली लिस्ट आते ही विरोध के सुर तेज हो गए हैं. 
  • बसवराज बोम्मई खुद को कर्नाटक में स्थापित करने में सफल नहीं रहे. 
  • बीएस येदियुरप्पा का विकल्प राज्य में तलाश नहीं पा रही बीजेपी.
  • बीजेपी के खिलाफ भ्रष्टाचार बड़ा चुनावी मुद्दा बनता जा रहा है.
  • कर्नाटक में हर पांच साल पर सत्ता परिवर्तन का ट्रेंड रहा. 
  • बीजेपी की तुलना में कांग्रेस में विरोध कम दिख रहा है.
  • कर्नाटक में बीजेपी को किसी भी चुनाव में बहुमत नहीं मिला.

दक्षिण के एकलौते दुर्ग को बचाने का सकंट 
बीजेपी भले ही उत्तर भारत में अपने सियासी जड़ें जमाने में कामयाब रही हो, लेकिन दक्षिण भारत में सिर्फ कर्नाटक तक ही पार्टी का आधार सीमित है. कर्नाटक ही दक्षिण का एकलौत राज्य है, जहां पर बीजेपी की सरकार है. कर्नाटक चुनाव बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में पार्टी किसी भी सूरत में अपनी सत्ता नहीं गंवाना चाहती है, जिसके लिए पीएम मोदी से लेकर अमित शाह और जेपी नड्डा तक पूरा फोकस कर्नाटक में लगा रखे हैं. बोम्मई भले ही सीएम हैं, लेकिन पार्टी उनके चेहरे को आगे करके चुनावी मैदान में नहीं उतरी है. सियासी चक्रव्यूह से घिरी बीजेपी के लिए अपने दक्षिण के दुर्ग को बचाए रखने का संकट खड़ा हो गया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement