Advertisement

कर्नाटक: कांग्रेस ने CM बोम्मई के खिलाफ कैंडिडेट बदला, जानिए नए उम्मीदवार के बारे में

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख हैं. इससे पहले बुधवार रात को कांग्रेस ने पांच उम्मीदवारों की अपनी छठी और आखिरी सूची जारी की. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के खिलाफ अपने उम्मीदवार को बदल दिया है.

कर्नाटक में कांग्रेस ने बदला सीएम बोम्मई के खिलाफ अपना उम्मीदवार कर्नाटक में कांग्रेस ने बदला सीएम बोम्मई के खिलाफ अपना उम्मीदवार
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 20 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

कांग्रेस ने बुधवार को 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों की अपनी पांचवीं लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में एक उम्मीदवार ऐसा है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है और यह नाम है यासिर अहमद खान पठान का. यासिर को कांग्रेस ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के खिलाफ हावेरी जिले के शिगगांव से अपना उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले कांग्रेस ने बोम्मई के खिलाफ मोहम्मद यूसुफ सवानूर को अपना कैंडिडेट घोषित किया था लेकिन एक दिन बाद ही उनकी जगह यासिर को टिकट दे दिया.

Advertisement

कौन हैं यासिर

स्थानीय कांग्रेसी नेता पठान अंजुमन-ए-इस्लाम हुबली-धारवाड़ के अध्यक्ष होने के अलावा स्थानीय कांग्रेस नेता भी हैं. यासिर के बारे में कहा जाता है कि उनकी स्थानीय लोगों के बीच अच्छी पकड़ है. कांग्रेस पार्टी ने मोहम्मद यूसुफ सवानूर की जगह उन्हें टिकट देने का फैसला किया. शिगगांव सीट लिंगायत और मुस्लिम मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या है. निर्वाचन क्षेत्र में जनसंख्या की भगौलिक स्थिति को देखते हुए कांग्रेस ने यह फैसला लिया. इस सीट पर पिछले तीन चुनाव से बोम्मई लगातार विधायक हैं और हर बार उन्होंने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है.

कांग्रेस विधायक की बगावत

इसके अलावा, कांग्रेस पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक आर अखंड श्रीनिवास मूर्ति का टिकट काटकर पुलकेशिनगर से ए. सी. श्रीनिवास को मैदान में उतारा है. मूर्ति ने बगावत करते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर लिया है. दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले मूर्ति ने 2018 के विधानसभा चुनाव में 81,626 मतों के बड़े अंतर से रिकॉर्ड जीत हासिल की थी.

Advertisement

10 मई को होगा मतदान

बुधवार देर रात में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की आखिरी सूची जारी की थी. इसके मुताबिक, रायचूर विधानसभा क्षेत्र से मोहम्मद सलाम, सिदलघट्टा से बी.वी. राजीव गौड़ा, सीवी रमन नगर से एस. आनंद कुमार, अरकालगुड से एच.पी. श्रीधर गौड़ा और मैंगलुरु शहर (उत्तर) से इनायत अली को उम्मीदवार बनाया गया है. आपको बता दें कि आज कर्नाटक चुनाव में पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख है, जबकि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 24 अप्रैल है. वहीं, मतदान 10 मई को होगा जबकि मतगणना 13 मई को होगी.

बीजेपी भी हुई आक्रामक

कांग्रेस चुनाव प्रचार कर लगातार बीजेपी पर हमले कर रही है. वहीं बीजेपी भी अब आक्रामक प्रचार कर रही है और इसका आगाज पीएम मोदी की रैली के साथ होगा. पीएम मोदी कर्नाटक चुनाव में 20 से 25 रैलियां कर सकते हैं और इसके लिए कार्यक्रम को Final किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार चुनाव प्रचार में पीएम मोदी के बाद सबसे ज़्यादा डिमांड यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement