Advertisement

कर्नाटक चुनाव: बजरंग दल- PFI जैसे संगठनों पर बैन, 75 फीसदी आरक्षण, OPS बहाली, कांग्रेस ने जारी किया मेनिफेस्टो

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में पुरानी पेंशन का लाभ देने का वादा किया है. इसके अलावा रिजर्वेशन 50 से बढ़ाकर 75 फीसदी करने, महिलाओं के लिए फ्री बस राइड करने का दावा किया है.

कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया मैनिफेस्टो (फाइल फोटो) कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया मैनिफेस्टो (फाइल फोटो)
सगाय राज/नागार्जुन
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2023,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने वादा किया कि कर्नाटक में सरकार बनने के बाद बजरंग दल, पीएफआई जैसे संगठनों पर बैन लगाया जाएगा. कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम में सभी महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा सुविधा दी जाएगी. न्यू एजुकेशन पॉलिसी को रद्द कर राज्य शिक्षा नीति को लागू किया जाएगा. इसके अलावा 63 सीमावर्ती तालुकों में कन्नड़ भाषा और संस्कृति का विकास किया जाएगा. सभी समुदायों की आशाओं और आकांक्षाओं को समायोजित करने के लिए आरक्षण की अधिकतम सीमा 50% से बढ़ाकर 75% किया जाएगा. इस दौरान कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, राज्य इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष डॉ. परमेश्वरजी सहित पार्टी के अन्य नेता उपस्थित रहे.

Advertisement

महिलाओं और बेरोगारों को मिलेगा भत्ता

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में वादा किया कि परिवार की हर महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपये भत्ता दिया जाएगा. इसके अलावा बेरोजगार स्नातकों को दो साल के लिए 3,000 रुपये प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपये प्रति माह दिया जाएगा.

नफरत फैलाने वाले संगठनों पर कार्रवाई

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा कि हर ग्राम पंचायत में भारत जोड़ो सामाजिक समरसता समिति का गठन किया जाएगा. साल 2006 के बाद के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी. खरगे ने कहा कि बजरंग दल और पीएफआई जैसे संगठनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.इसके अलावा अपराधियों को दंडित करने के लिए विशेष कानून लाकर पीडब्ल्यूडी, आरडीपीआर, सिंचाई, यूडी, बिजली क्षेत्र में भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा.

नाइट ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को भत्ता

Advertisement

इसके अलावा नाइट ड्यूटी करने वाले पुलिस अधिकारियों के लिए हर महीने 5000 रुपये विशेष भत्ता दिया जाएगा. वहीं सत्ता में आने के एक साल के भीतर बीजेपी द्वारा पारित जनविरोधी कानून व सभी अन्यायपूर्ण कानूनों को रद्द किया जाएगा.

हर दिन 1.5 करोड़ लीटर दूध उत्पादन करेंगे

अपराधियों को दंडित करने के लिए विशेष कानून लाकर पीडब्ल्यूडी, आरडीपीआर, सिंचाई, यूडी, बिजली क्षेत्र में भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा. इसके अलावा दुग्ध क्रांति को लागू करने के लिए हर दिन 1.5 करोड़ लीटर दूध उत्पादन किया जाएगा. इसके अलावा किसानों के लिए दूध की सब्सिडी 5 रुपये से बढ़ाकर 7 रुपये की जाए.

200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी

वहीं गृह ज्योति योजना के माध्यम से 200 यूनिट मुफ्त बिजली देगी. अन्नभाग्य योजना के तहत 10 किलो चावल दिया जाएगा. अगले 5 सालों में किसान कल्याण के लिए 1.5 लाख रुपये, फसल नुकसान की भरपाई के लिए 5000 करोड़ रुपये और नारियल किसानों और अन्य के लिए MSP सुनिश्चित किया जाएगा.

जिन्ना भी न जारी करते ऐसा मेनिफेस्टो

वहीं बीजेपी ने कांग्रेस को उसके घोषणा पत्र पर घेर लिया. असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि जिन्ना भी ऐसा मेनिफेस्टो नहीं देता जैसा कि कांग्रेस ने दिया है. यह कांग्रेस का मेनिफेस्टो नहीं बल्कि मुस्लिम लीग का मेनिफेस्टो है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कह रही है कि अमित शाह ने PFI को बैन किया तो हम बजरंग दल को बैन कर देंगे. वहीं मुस्लिम आरक्षण बहाल करने के वादे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को 10 बार जन्म लेना होगा मुस्लिम आरक्षण को बहाल करने के लिए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने महात्मा गांधी की आत्मा को दुखी किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस धर्मांतरण को बढ़ावा दे रही है. कांग्रेस को न तो हिन्दू का वोट चाहिए और न ही सिख का, न जैन का और न अन्य किसी और का. उसको सिर्फ मुस्लिम का वोट चाहिए. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कर्नाटक की जनता को क्या गारंटी देंगे जो खुद यूपी से केरल भाग गए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement