Advertisement

क्या कुमारस्वामी की पत्नी भी कर्नाटक चुनाव में बतौर उम्मीदवार उतरेंगी?

एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि मैं हाथ जोड़कर कहता हूं कि पहले जब मेरी पत्नी ने तीन सीटों से चुनाव लड़ा था, तब हमारे पास वहां से कोई दूसरा उम्मीदवार नहीं था, पार्टी का सम्मान बचाने के लिए ऐसा किया गया था. उनकी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है.

एचडी कुमारस्वामी एचडी कुमारस्वामी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

कर्नाटक चुनाव में जेडीएस पूरे दमखम के साथ उतरने की तैयारी कर रही है. पार्टी एक बार फिर किंगमेकर बनना चाहती है. इस बीच ऐसी अटकलें चलीं कि एचडी कुमास्वामी की पत्नी भी इस बार का विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं. लेकिन कुमारस्वामी ने सामने आकर इन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है. जोर देकर कहा गया है कि उनकी पत्नी अनिता कुमारस्वामी चुनाव नहीं लड़ने जा रही हैं, उन्हें राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है.

Advertisement

एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि मैं हाथ जोड़कर कहता हूं कि पहले जब मेरी पत्नी ने तीन सीटों से चुनाव लड़ा था, तब हमारे पास वहां से कोई दूसरा उम्मीदवार नहीं था, पार्टी का सम्मान बचाने के लिए ऐसा किया गया था. उनकी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है. वैसे इस समय कर्नाटक की हसन सीट पर भी जेडीएस में असमंजस की स्थिति दिख रही है. कुमारस्वामी की भाभी भवानी वहां से टिकट चाहती हैं. लेकिन परिवार ने साफ कर दिया है कि उनकी जगह पार्टी के किसी वफादार कार्यकर्ता को वहां से मौका दिया जाएगा. ऐसे में इस सीट पर अभी तक स्थिति साफ नहीं हुई है.

वैसे जानकार मान रहे हैं कि इस बार जेडीएस का सियासी वजूद खत्म करने की कोशिश दोनों बीजेपी और कांग्रेस कर रही हैं. ओल्ड मैसूर में जिस तरह से दोनों पार्टियां चुनावी बिसात बिछा रही हैं, संकेत साफ है कि जेडीएस के वोटबैंक में सेंधमारी करनी है. वहीं जेडीएस के लिए ये ज्यादा बड़ी चुनौती इसलिए है क्योंकि वो दूसरे क्षेत्रों में ज्यादा असर नहीं रखती है और उसका जारा ओल्ड मैसूर पर रहता है. अकेले ओल्ड मैसूर और अर्नब बेंगलुरू से 89 सीटें निकलती हैं, जो पार्टी इन दो क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करती है, उसका सरकार आना तय माना जाता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement