Advertisement

कर्नाटक में 9 अप्रैल को नहीं होगा मोदी Vs राहुल का सियासी मुकाबला, कांग्रेस ने टाला अपना प्रोग्राम

कर्नाटक चुनाव में पहले 9 अप्रैल को मोदी बनाम राहुल का एक सियासी मुकाबला होने वाला था. दोनों ही नेताओं के कार्यक्रम कर्नाटक में सेट थे. लेकिन अब कांग्रेस ने अपने प्रोग्राम को एक दिन आगे शिफ्ट कर दिया है. क्या कारण है, स्पष्ट नहीं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी
नागार्जुन
  • बेंगलुरू,
  • 04 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने जमीन पर प्रचार तेज कर दिया है. जब से चुनावी शंखनाद हुआ है, सरगर्मी भी बढ़ गई है. इसी कड़ी में पहले 9 अप्रैल को पीएम मोदी बनाम राहुल गांधी का पहला बड़ा सियासी मुकाबला होने वाला था. बताया गया था कि 9 अप्रैल को कांग्रेस अपनी सत्यमेव जयते यात्रा शुरू करेगी, वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी प्रोजेक्ट टाइगर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. लेकिन अब कांग्रेस ने अपने प्रोग्राम को पोस्टपोन कर दिया है.

Advertisement

कांग्रेस ने क्यों बदला अपना प्लान? 

कांग्रेस की सत्यमेव जयते यात्रा अब 10 अप्रैल को कोलर से शुरू की जाएगी. इससे पहले दो बार इस यात्रा को पहले ही पोस्टपोन किया जा चुका है. कांग्रेस ने पहले दावा किया था कि तय रणनीति के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के साथ ही राहुल गांधी की यात्रा रखी गई थी. लेकिन अब उसी यात्रा को एक दिन आगे शिफ्ट कर दिया गया है. पार्टी ने इसका कोई स्पष्ट कारण तो नहीं बताया है, लेकिन कहा गया है कि 10 अप्रैल को कर्नाटक में कांग्रेस के नए कार्यालय का उद्घाटन होना है. ऐसे में उस उद्घाटन के बाद ही कोलर में यात्रा शुरू करने की तैयारी है.

वैसे जिस कोलर में राहुल गांधी अपना सियासी कार्यक्रम करने जा रहे हैं, ये वहीं जगह है जहां पर साल 2019 में राहुल ने मोदी सरनेम को लेकर वो बयान दिया था जिस वजह से उनकी लोकसभा की सदस्यता चली गई. ऐसे में अब उसी जगह से वे एक बार फिर हुंकार भरने वाले हैं, सत्यमेव जयते के जरिए दिखाएंगे कि वे सच्चे हैं और उन्हें फंसाया गया है.

Advertisement

बीजेपी ने नहीं जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट

कर्नाटक चुनाव की बात करें तो 10 मई को वोटिंग होने वाली है और फिर 13 मई को नतीजे आएंगे. अभी इस समय चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, कुल 124 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. दूसरी तरफ जेडीएस और आम आदमी पार्टी ने भी अपने कुछ उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. लेकिन बीजेपी ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. पार्टी की तरफ से कोई सूची जारी नहीं की गई है. असल में इस बार पार्टी किसी भी कीमत पर बहुमत से दूर नहीं रहना चाहती है, ऐसे में उम्मीदवार का चयन भी काफी देखकर किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement