Advertisement

कर्नाटक चुनाव: राहुल गांधी 10 जन्म में भी सावरकर के बलिदान के 10वें हिस्सा जितना नहीं कर पाएंगे, बोले अमित शाह

कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. इससे पहले बीजेपी ने कांग्रेस को कई मुद्दों पर घेरने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी सिलसिले में अमित शाह ने शनिवार को बेलगावी में रैली की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को बजरंगबली, पीएफआई, राम मंदिर, मुस्लिम आरक्षण, वीर सावरकर और माराठाओं के अलावा कई मुद्दों पर घेरा. उन्होंने लोगों से कर्नाटक में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार देने की अपील की है.

कर्नाटक के बेलगावी में अमित शाह ने जनसभा को किया संबोधित (फोटो: ANI) कर्नाटक के बेलगावी में अमित शाह ने जनसभा को किया संबोधित (फोटो: ANI)
aajtak.in
  • बेलगावी,
  • 06 मई 2023,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के बेलगावी में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सालों तक भगवान राम को ताले में बंद कर रखा, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर का शिलान्यास किया. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में बजरंग बली का अपमान किया, इसके अलावा उनका एक बड़ा नेता बोलता है कि बजरंगबली की जन्मतिथि क्या है, आपके पास सर्टिफिकेट है? 

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि कांग्रेस को केवल और केवल तुष्टिकरण याद है. कांग्रेस PFI के एजेंडे पर चलती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों के लिए आरक्षण कोटा बहाल करना चाहती है, लेकिन किस कीमत पर? लिंगायतों, एससी और एसटी का कोट कम करके इसके दिया जाएगा! उन्होंने दावे के साथ कहा कि यह तय है कि न तो कांग्रेस जीतेगी और न ही लिंगायतों के लिए आरक्षण कोटा कम किया जाएगा. 

उन्होंने कहा- 'कांग्रेस मराठाओं के विकास की बात तो करती है लेकिन किया कभी कुछ नहीं. कांग्रेस पार्टी ने शिवाजी महाराज को भुला देने का प्रयास किया, वीर सावरकर को अपमानित किया. इनको (कांग्रेस) इतिहास मालूम नहीं है. राहुल बाबा, आप दस जन्म जिंदा रहोगे तो भी सावरकर जी के बलिदान के 10वें भाग जितना भी नहीं कर पाओगे, जबकि बीजेपी ने 'मराठा विकास निगम' बनाकर मराठा भाइयों के विकास का काम किया. कांग्रेस हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करती है.

Advertisement

कर्नाटक ने कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन का झेला दर्द

अमित शाह ने लोगों से अपील की कि आपको इसे (कांग्रेस को) कभी वोट नहीं देना है. उन्होंने कहा कि अगर आप सभी ने पिछले चुनावों में यह संभव किया होता, तो आपके राज्य को कांग्रेस और जद(एस) के नापाक गठबंधन की पीड़ा नहीं झेलनी पड़ती. गृहमंत्री ने कहा-'कांग्रेस कल्याण और विकास के बारे में कभी नहीं सोचती. वह अपने स्वार्थों को पूरा करने में लगी रहती है. 

कांग्रेस सरकार में किसानों पर गोलियां चलाई गईं

अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा-हमें पूर्ण बहुमत की सरकार दीजिए... उत्तर कर्नाटक को कर्नाटक का सबसे विकसित हिस्सा बनाने का काम बीजेपी करेगी. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा उत्तर कर्नाटक के किसानों के साथ अन्याय किया. जब भी कांग्रेस सरकार आई, इन्होंने किसानों पर गोलियां चलाई... लाठियां चलाई. आज हमारी डबल इंजन की सरकार हर साल 10,000 रुपया किसानों के अकाउंट में डाल रही है. उन्होंने कहा- केवल मोदी जी का नेतृत्व ही एक विकसित और समृद्ध कर्नाटक सुनिश्चित कर सकता है. केवल मोदी जी ही लोगों के जीवन को बदल सकते हैं.'

'कांग्रेस की गारंटी पर कोई विश्वास नहीं करता'

अमित शाह ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस अपना 'गारंटी कार्ड' साझा कर रही है, तथाकथित गारंटी जिसने इस पार्टी को गुजरात से, यूपी से, त्रिपुरा से गायब कर दिया... आपकी गारंटी पर कोई विश्वास नहीं करता, राहुल बाबा. बिना सम्मान के वे कोई गारंटी नहीं दे सकते!

Advertisement

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में डबल इंजन की सरकार बनाइए... विकास, सुरक्षा और सिंचाई के पानी की केवल एक ही गारंटी है और वो हैं नरेन्द्र मोदी जी. अब समय आ गया है कि कर्नाटक की जनता कांग्रेस को उसका स्थान बता दे, बता दे कि उसकी असल जगह कहां है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement