Advertisement

आम के पेड़ से टपके करारे-करारे ढेर सारे नोट... देखिए IT रेड का ये वीडियो

कर्नाटक के मैसूर में आईटी की छापेमारी में पेड़ से एक करोड़ रुपये बरामद हुए हैं. दरअसल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के भाई ने पेड़ पर कैश छिपाकर रखे हुए थे, लेकिन आईटी टीम ने पैकेट में छिपाकर रखे गए कैश को खोज निकाला.

IT की रेड में पेड़ से रुपये बरामद IT की रेड में पेड़ से रुपये बरामद
सगाय राज
  • मैसूर,
  • 03 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

कर्नाटक में आयकर विभाग की टीम ने आम के पेड़ के बक्से में छिपाकर रखे गए एक करोड़ रुपये जब्त किए हैं. आईटी के अधिकारियों ने मैसूर में सुब्रमण्यम राय के घर पर छापेमारी की थी, जहां पेड़ पर बक्से में रखे गए एक करोड़ रुपये बरामद किए गए.  

 

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने मैसूर में सुब्रमण्यम राय के घर पर छापेमारी की थी, वह पुत्तूर से कांग्रेस के उम्मीदवार अशोक कुमार राय के भाई हैं. उन्होंने आम के पेड़ पर एक बक्से में पैसे छिपाकर रखे थे. एक करोड़ कैश बरामद होने के बाद आईटी अधिकारियों की रेड अभी भी जारी है. 

Advertisement

आईटी की छापेमारी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आईटी अधिकारी आम के पेड़ की टहनी पर रखे बॉक्स को फोकस करते हुए कुछ पूछताछ कर रहे हैं. इसी बॉक्स को जब खोला गया तो उसमें एक करोड़ रुपये के करारे-करारे नोट निकले. हालांकि आईटी की रेड अभी चल रही है.

बीजेपी विधायक के घर से मिले थे आठ करोड़ कैश 

इससे पहले बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा के घर से करीब छह करोड़ रुपये कैश बरामद हुए थे. जबकि उनके बेटे के कार्यालय से भी दो करोड़ से ज्यादा कैश बरामद हुआ था. जिसके बाद विधायक के बेटे प्रशांत मदल को गिरफ्तार कर लिया गया था. घर से आठ करोड़ बरामद होने के बाद उन्होंने कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था. 

Advertisement

मदल विरुपक्षप्पा कर्नाटक के दावणगेरे जिला की चन्नागिरी सीट से बीजेपी विधायक हैं. उनके बेटे प्रशांत मदल, जिन्हें लोकायुक्त ने 40 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था, वो बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (BWSSB) में मुख्य लेखाकार हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement