Advertisement

Karnataka Roundtable 2023: लोग उत्तर बनाम दक्षिण के नैरेटिव से तंग आ चुके हैं: के.अन्नामलाई

Karnataka Roundtable: आजतक के खास कार्यक्रम कर्नाटक राउंडटेबल-2023 में तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष और कर्नाटक बीजेपी के सह- प्रभारी अन्नामलाई कुप्पुसामी (K. Annamalai) ने भी शिरकत की. उन्होंने कहा कि लोग उत्तर बनाम दक्षिण के नैरेटिव से तंग आ चुके हैं.

बीजेपी तमिलनाडू के अध्यक्ष और कर्नाटक बीजेपी के सह प्रभारी के.अन्नामलाई बीजेपी तमिलनाडू के अध्यक्ष और कर्नाटक बीजेपी के सह प्रभारी के.अन्नामलाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

बेंगलुरु में आजतक का खास कार्यक्रम- कर्नाटक राउंडटेबल-2023 (Karnataka Roundtable) चल रहा है, जिसमें राजनीतिक दिग्गजों के साथ-साथ उद्योगपति और कला क्षेत्र से जुड़ी हस्तियां भी शामिल हो रही हैं. कार्यक्रम में बीजेपी तमिलनाडू के अध्यक्ष और कर्नाटक बीजेपी के सह-प्रभारी अन्नामलाई कुप्पुसामी (K. Annamalai) ने भी शिरकत की. उन्होंने कहा कि लोग उत्तर बनाम दक्षिण के नैरेटिव से तंग आ चुके हैं. बहुत समय हो गया है, अब इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. 

Advertisement

'हम राष्ट्रीय भावना के साथ क्षेत्रीय भावना का सम्मान करते हैं'

के.अन्नामलाई ने कहा, 'बीजेपी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो कुछ अलग देती है. हम राष्ट्रीय भावना के साथ क्षेत्रीय भावनाओं का सम्मान करते हैं. आप जो कुछ भी करते हैं वह उत्तर बनाम दक्षिण बन जाता है. यह हिंदू बनाम तमिल, आर्यन बनाम द्रविड़ियन बन जाता है. वे इसे जल्लीकट्टू से NEET परीक्षा तक ले जाते हैं. हम सभी इस नैरेटिव से तंग आ चुके हैं. बहुत समय हो गया है, अब इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता.' 

'पीएम मोदी क्षेत्रीय भावनाओं को बल देते हैं'

अन्नामलाई ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गुजरात से आते हैं, जहां हिंदी मातृभाषा नहीं है, इसी वजह से वह क्षेत्रीय भावनाओं को बहुत बढ़ावा देते हैं. इसलिए, उनका मानना है कि भारत बेहतर करे, इसके लिए सभी क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने की ज़रूरत है. CAPF परीक्षा के लिए भी हम अमित शाह के पास गए थे कि ये परीक्षा तमिल में भी दी जा सकती है. तब पहली बार ऐसा हुआ कि CAPF परीक्षा सभी क्षेत्रीय भाषाओं में हुई. 

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि जब भी वे अपने वरिष्ठ नेताओं से मिलते हैं, वे शुरुआत तमिल से करते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं शुरुआती दो मिनट तमिल में बात करता हूं, उसके बाद हिंदी में बात करने लगता हूं.' उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रीय पार्टी ज़रूर हैं, लेकिन हम किसी क्षेत्रीय पार्टी से कमतर नहीं हैं. 

'क्षेत्रीय दल 'परिवारवादी पार्टी' बन गए हैं'

तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख ने सत्तारूढ़ डीएमके पर निशाना साधते हुए कहा कि रीजनल पार्टी अब 'परिवारवाद पार्टी' बन गए हैं. मुख्यमंत्री के परिवार में से तीन से पांच लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संवैधानिक पदों पर आसीन हैं. तमिलनाडु में 14 परिवार अपनी तीसरी पीढ़ी में सत्ता में हैं. तेलंगाना में भी ऐसा ही है. हम अपनी पार्टी को लोकतांत्रिक भावना से बनाना चाहते हैं. इसमें समय लगेगा, हम शॉर्टकट नहीं लेना चाहते. 

'हम नेतृत्व में निवेश करते हैं'

अन्नामलाई ने कहा कि कांग्रेस में परिवारवाद बहुत शक्तिशाली है. लेकिन अगर आप बीजेपी को देखें तो पाएंगे कि हम नेतृत्व में इनवेस्ट करते हैं. हमारी पार्टी में एक सिस्टम है कि कोई भी तीन साल से ज़्यादा के लिए कोई पद पर नहीं रह सकता. यहां नेता 30-45 साल तक पदों पर बने रहते हैं. दक्षिण भारत में यह समस्या है. बीजेपी कभी कांग्रेस जैसी गलती नहीं कर सकती. कांग्रेस के नेता चीनी कप की तरह हैं कि इसे बदलदो..इसे बदल दो, लेकिन तमिलनाडु में हम लंबा इंनवेस्टमेंट कर रहे हैं. 

Advertisement

'शेट्टर महान इंसान हैं, उन्हें शुभकामनाएं'

अन्नामलाई ने भाजपा के साथ जगदीश शेट्टार के मतभेदों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'शेट्टर महान इंसान हैं, मैं एक सामान्य कार्यकर्ता हूं. मेरी तरफसे उन्हें ऑल द बेस्ट, शभकामनाएं. उन्होंने कहा कि पिछले ढाई सालो में मैंने बीजेपी से सीखा है कि ज़रूरी नहीं है कि आप एक बड़े नेता हैं तो आप चुनाव लड़ेंगे ही, उनमें सेवा का भाव होता है. MLA का टिकट सफलता का टिकट नहीं हो सकता. मुझे अफसोस होता है जब लोग ऐसा सोचते हैं. 

अंत में उन्होंने भी दावा किया कि कर्नाटक चुनाव में बीजेपी 130 से ज़्यादा सीटें जीतेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement