Advertisement

Karnataka Roundtable 2023: हमारे MLA चोरी हो जाते हैं... कांग्रेस को जीतनी होंगी ज्यादा सीटें: मल्लिकार्जुन खड़गे

Karnataka Roundtable: आजतक के खास कार्यक्रम कर्नाटक राउंडटेबल-2023 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने शिरकत की. उन्होंने बीजेपी पर MLA चोरी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें इन चुनाव में ज़्यादा सीटें जीतनी होंगी क्योंकि हमारे MLA चोरी हो जाते हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

बेंगलुरु में आजतक का खास कार्यक्रम- कर्नाटक राउंडटेबल-2023 (Karnataka Roundtable) चल रहा है, जिसमें राजनीतिक दिग्गजों के साथ-साथ उद्योगपति और कला  क्षेत्र से जुड़ी हस्तियां भी शामिल हो रही हैं. कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने शिरकत की. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में कांग्रेस ही चीत रही है. हमारी तैयारी पूरी है. 

'हमारे लिए सिर्फ Do है, Die नहीं'

Advertisement

कर्नाटक आपके लिए किला है तो क्या ये Do or Die है? उन्होंने कहा कि हमारे लिए सिर्फ Do है, Die नहीं.  हम बेतर काम करेंगे, बेहतर प्रदर्शन करेंगे, हम टार्गेट पूरे करेंगे और जीत हासिल करेंगे. इसलिए बहुत से लोग ये कह सकते हैं, लेकिन आज की स्थिति में हमारे लोग राज्य से लेकर बूथ स्तर तक दिन-रात काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा मैं संख्या पर यकीन नहीं रखता, क्योंकि ये चुनाव है. लेकिन हम बहुमत से जीतेंगे.

'हमारे MLA चोरी हो जाते हैं'

हम बेहतर होने की कोशिश करेंगे क्योंकि कभी-कभी हमारे MLA की चोरी हो जाती है, इसलिए ज़्यादा सीटें जीतना ज़रूरी हैं. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रेशर बनाकर ही बीजेपी ये काम करती हैं. इन्होंने कर्नाटक, महाराष्ट्र, मणीपुरस गोवा,मध्यप्रदेश में उन्होंने यही किया है. इसलिए चोरी नहीं हो, इसलिए ज़्यादा स्टॉक रखना चाहिए. जितना लोग सोच रहे हैं हमें उससे ज़्यादा सीटें जीतनी होंगी. खड़गे ने कहा कि कोई डरता नहीं है लेकिन कोई चोर आएंगे, तो कोई चाबी रखकर तो नहीं जाता. 

Advertisement

कौन बनेगा मुख्यमंत्री??

अगर कर्नाटक में चुनाव में कांग्रेस जीत जाती है, तो मुख्यमंत्री कौन होगा, इसपर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हाईकमान जो निर्णय लेगी, वही सीएम बनेगा. हाईकमान सिर्फ एक व्यक्ति नहीं हो सकता. हाइकमान में सभी नेता है, कमेटी है, सोनिया गांधी हैं, राहुल गांधी हैं. उन्होंने खुद के सीएम बनने को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि मैं कर्नाटक में उम्मीदवार नहीं हूं, मेरे पास तो ये पावर है कि मैं राज्यों में सीएम नियुक्त करूंगा. आप मेरी पोज़ीशन कम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बहुत से लोग मेरा नाम लेते हैं, लेकिन मैं राज्य की राजनीति में जाना नहीं चाहता. 

'डबल इंजन सरकार का इंजन बर्बाद हो गया है'

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हम जीतेंगे. डीके और सिद्धा में कोई अंतर नहीं है. हमें जीत का भरोसा है, क्योंकि हमने कड़ी मेहनत की है. जनता अब इस भ्रष्ट सरकार से ऊब चुकी है. आप बताएं बीजेपी की कौनसी बड़ी उपलब्धियां हैं? प्रमुख विकास परियोजनाएं कांग्रेस द्वारा लाई गईं थीं. उन्होंने यह भी कहा कि यहां डबल इंजन सरकार का इंजन बर्बाद हो गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement