Advertisement

Karnataka Roundtable: कर्नाटक चुनाव पर बोले अमित शाह- हम जीतने जा रहे हैं, पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे

आजतक के कर्नाटक राउंडटेबल (Karnataka Roundtable) कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि हम पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतने जा रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश में 75 साल तक ऐसी सरकारें चलीं, जिन्होंने 2 देश बना दिए थे. इसमें 80 करोड़ एक ओर थे, जबकि 50 करोड़ लोग दूसरी तरफ थे.

गृहमंत्री अमित शाह ने कर्नाटक राउंडटेबल कार्यक्रम में कई मुद्दों पर चर्चा की गृहमंत्री अमित शाह ने कर्नाटक राउंडटेबल कार्यक्रम में कई मुद्दों पर चर्चा की
aajtak.in
  • बेंगलुरू,
  • 22 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

आजतक के कर्नाटक राउंडटेबल (Karnataka Roundtable) कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि हम पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने गैर संवैधानिक तरीके से 4 फीसदी मुस्लिम आरक्षण करके रखा था. ये गैर संवैधानिक इसलिए था, क्योंकि हमारा संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण की अनुमति नहीं देता है. लेकिन कर्नाटक में ऐसा किया गया था, लेकिन कर्नाटक में बीजेपी सरकार ने एससी, एसटी, वोक्कालिगा और लिंगायत इन चारों बड़े समुदाय के आरक्षण को बढ़ाया है. मतलब साफ है कि पहले राजनीतिक फायदा लेने का काम किया जा रहा था, जिसे हमने समाप्त किया है. हमने पात्र लोगों को उनका अधिकार दिया है.

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि इस देश में 75 साल तक कई सरकारें ऐसी चलीं, जिन्होंने 2 देश बना दिए थे. इसमें 80 करोड़ एक ओर थे, जबकि 50 करोड़ लोग दूसरी तरफ थे. ये करोड़ लोग न तो देश के अर्थतंत्र का हिस्सा थे, न उनके पास मूलभूत सुविधाएं थीं. उनके पास न तो पीने के लिए पानी था, न घर था, न बिजली थी, न गैस थी. लेकिन हमारी सरकार 54 लाख किसानों को हर साल 10 हजार रुपये दे रही है.

 

अमित शाह ने साधा विपक्ष पर निशाना

गृहमंत्री ने कहा कि पूरे कर्नाटक की आबादी को ऐसा लगता है कि ये ऐसी सरकार है जो हमारे बारे में सोच रही है. लेकिन ये तभी संभव है जब डबल इंजन सरकार हो. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को यश मिलेगा, इस भय से कुछ सरकारें सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं को नीचे नहीं पहुंचने देतीं. जैसे दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिल्लीवालों को नहीं मिल पा रहा है. क्योंकि केजरीवाल जी को लगता है कि डर है कि मोदी जी की पॉपुलैरिटी बढ़ेगी. बंगाल के किसानों को कई सालों तक किसान सम्मान निधि नहीं मिली. क्योंकि ममता जी नहीं चाहती थीं कि वहां के किसानों के खाते में मोदी जी का चेक जाए.

Advertisement

Karnataka Roundtable: कर्नाटक में मुस्लिमों को आरक्षण असंवैधानिक था, हमने उसे खत्म किया- अमित शाह

कांग्रेस ने कर्नाटक को दिल्ली के खजाने भरने के लिए एटीएम बनाकर रखाः शाह

करप्शन के मुद्दे पर अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए हम पर आरोप लगाया था. लेकिन जनता दूध का दूध पानी का पानी कर देगी. उन्होंने कहा कि ये आरोप कांग्रेस ने अपनी एटीएम पॉलिसी को छिपाने के लिए बनाया है. कांग्रेस ने कर्नाटक को दिल्ली के खजाने भरने के लिए एटीएम बनाकर रखा था. लेकिन अब कर्नाटक पहली बार इससे मुक्त हुआ है.

बीजेपी नेताओं के टिकट कटने पर क्या बोले गृहमंत्री? 

राउंडटेबल कार्यक्रम में गृहमंत्री ने कहा कि हम हमेशा बदलाव में यकीन रखती है. उन्होंने कर्नाटक में कई नेताओं के टिकट कटने के मामले पर कहा कि यहां दूसरे राज्यों की तुलना में कम बदलाव हुआ है. कर्नाटक में बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले नेताओं के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ये मानती है कि जगदीश शेट्टारजी के वहां जाने से वह जीत रही है, तो कम से कम कांग्रेस ये तो स्वीकार कर रही है कि वह अकेली जीतने की स्थिति में नहीं थी. उन्होंने कहा कि न हमारा वोट बैंक गया है, न हमारा कार्यकर्ता गया है, सिर्फ जगदीश शेट्टार गए हैं.

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि टिकट काटने का फैसला पार्टी कई सारे फैक्टर्स को ध्यान में रखकर करती है. इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि जिन्हें टिकट नहीं मिला, वो भी सम्माननीय कार्यकर्ता हैं. पार्टी स्तर पर उनसे बात की जाती है कि टिकट क्यों काटा गया है. कई बार युवाओं को भी मौका देना होता है. कई मुद्दों को लेकर टिकट काटने का फैसला होता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement