Advertisement

कर्नाटक में चुनावी ताल ठोकने की तैयारी में शरद पवार, आज महाराष्ट्र में बुलाई NCP नेताओं की माीटिंग

शरद पवार कर्नाटक में चुनावी ताल ठोकने वाले हैं. इसके लिए उन्होंने आज एनसीपी नेताओं की एक बड़ी बैठक बुलाई है. जानकारी के मुताबिक पार्टी सूबे की 224 सीटों में से करीब 40 से 45 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है. कर्नाटक में 10 मई को वोटिंग होगी, जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे.

शरद पवार (फाइल फोटो) शरद पवार (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:26 AM IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. सभी पार्टियां इस जंग को जीतने के लिए कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती हैं. इसी बीच शरद पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) भी चुनावी ताल ठोकने की तैयारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक एनसीपी भी कर्नाटक में 40-45 सीटों पर चुनाव लड़ने की प्लानिंगर कर रही है. हालांकि अभी तक जो राजनीतिक माहौल है, उसे देखकर तो यही लग रहा है कि सूबे में बीजेपी, कांग्रेस और जद(एस) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

Advertisement

शरद पवार ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव की योजना को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार (आज) को मुंबई में एनसपी के नेताओं की एक बड़ी बैठक बुलाई है. पवार ने कहा कि कर्नाटक चुनाव के लिए अपनी योजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए हम शनिवार को मुंबई में बैठक कर रहे हैं.

इस कदम को एनसीपी द्वारा राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के प्रयास के रूप में भी देखा जा रहा है. जिसे गोवा, मेघालय और मणिपुर जैसे राज्यों में अपने कमजोर प्रदर्शन के कारण छोड़ना पड़ा था. एनसीपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 'अलार्म घड़ी' चुनाव चिह्न आवंटित करने के लिए इलेक्शन कमीशन को एक लेटर लिखा था जिसे स्वीकार कर लिया गया है.

'असली कार्यकर्ता पार्टी नहीं छोड़ते', BJP में बगावत के सवाल पर बोले कर्नाटक CM बसवराज बोम्मई

 

कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना है NCP की?

NCP नेताओं ने कहा कि पार्टी कुल 224 सीटों में से करीब 40-45 सीटों पर अपने  उम्मीदवारों को खड़ा करने की योजना बना रही है. साथ ही महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा क्षेत्र में महाराष्ट्र एकीकरण समिति को समर्थन देने की योजना बना रही है, यहां मराठी बोलने वालों की बड़ी आबादी है.

Advertisement

कर्नाटक में चुनाव लड़ने की योजना का ऐलान शरद पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ हुई मीटिंग के एक दिन बाद किया है. दरअसल इस बैठक में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए विपक्षी एकता बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई थी.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: गोल्ड लैंड KGF और शोले के 'रामगढ़' से कौन-कौन चुनावी मैदान में?

कर्नाटक में कब होंगे चुनाव?

कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत की उम्मीद जताई है क्योंकि वह 2014 के लोकसभा चुनावों में हार के बाद से अपने गिरते चुनावी प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद लगा रही है. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 13 अप्रैल से शुरू हुई नॉमिनेशन की प्रक्रिया 20 अप्रैल तक चलेगी. 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को जनता का जनादेश आएगा. इस बार चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी भी उतरी हुई है. पार्टी ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.


ये भी देखें
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement