बीजेपी ने कांग्रेस को चौतरफा घेर लिया है. हर रैली की शुरूआत बजरंग बली की जयकार के साथ हो रही है. सड़कों पर कार्यकर्ता कांग्रेस का घेराव कर रहे हैं. तो वहीं मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ चल रहा है लेकिन सवाल ये कि आखिर ये मुद्दा चुनाव में कितना असर डालेगा? आखिर किसे मिलेगी संजीवनी? क्योंकि हिंदुस्तान की सियासत में धर्म सबसे बड़ा हथियार है. जिसका रंग अब कर्नाटक चुनाव पर चढ़ गया है.
The BJP has targets the Congress. Every rally is starting with the slogans of Bajrang Bali. Watch this video to know how Bajrang Bali is now a biggest issue in Karnataka Assembly Election. Watch this video to know more.