14 दिन बाद कर्नाटक में विधानसभा चुनाव है. इसलिए सभी सियासी दलों ने अपने स्टार प्रचारकों को रण में उतार दिया है. इसी सियासी समर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताल ठोकी तो कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने डोसा पॉलिटिक्स से कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाया.
Karnataka has assembly elections after 14 days. That's why all political parties have fielded their star campaigners on ground ahead of that for rallies. Watch this video to know more.