कर्नाटक चुनाव को लेकर सियीसी गतिविधियां तेज हो गईं हैं. आज कर्नाटक के चन्नापटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस के चन्नापटना में जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) पर निशाना साधा. कर्नाटक में पिछले दो दिनों में मोदी की यह पांचवीं जनसभा थी. वहीं उसके बाद पीएम मोदी ने कर्नाटक के बेलूर में रैली की. देखें तस्वीरें.
Political activities have intensified regarding the Karnataka elections. Today, Karnataka, Prime Minister Narendra Modi addressed a public meeting in Channapatna of Congress on Sunday. He targeted Congress and Janata Dal (Secular). Thereafter that, PM Modi held a rally in Belur, Karnataka.