कर्नाटक चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है. कर्नाटक चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम बोम्मई और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट 'प्रजा ध्वनि' जारी किया है. चुनाव को लेकर जेपी नड्डा ने आजतक से बातचीत की और कहा कि कर्नाटक में दूसरी बार सत्ता में आएगी बीजेपी.
As Karnataka elections are round the corner and the electoral campaign is in full swing. The Bharatiya Janata Party has released its manifesto for the Karnataka elections. BJP President JP Nadda, CM Bommai released the party's vision document 'Praja Dhvani'. JP Nadda spoke to Aaj Tak about the elections and claimed that BJP will once again come to power in Karnataka.