कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर आज चुनाव है. राज्य में 5.3 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं, इनमें 11.71 लाख वोटर्स पहली बार मतदान करेंगे. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक साथ वोटिंग शुरु हो चुकी है. राज्य में 2.66 करोड़ पुरुष और 2.63 करोड़ महिलाएं हैं जो आज मतदान कर सकते हैं. देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट.
Voting began on 224 seats in Karnataka. The stage is set for high stakes battle in Karnataka as over 5 crore voters get ready to vote today to elect a new 224-member state assembly. As many as 2,615 candidates are in the fray for the state Assembly election today. Watch ground report.